OnePlus आज भारतीय बाजार में OnePlus 10R, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G और OnePlus Nord Buds को लॉन्च करने वाली है। आज More Power To You नाम के वर्चुअल इवेंट के जरिए ये मार्केट में दस्तक देंगे। कंपनी OnePlus 10R को R-सीरीज के तहत भारत में ला रही है। वहीं दूसका किफायती स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 2 Lite 5G भी एंट्री लेगा, जिसमें 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही OnePlus नए Nord Buds भी पेश करेगा। दोनों स्मार्टफोन और नए बड्स भारत में दो कलर ऑप्शन में एंट्री करेंगे। आइए स्मार्टफोन और बड्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 10R, Nord CE 2 Lite 5G और Nord Buds India लॉन्च लाइवस्ट्रीम डिटेल्स
OnePlus 10R 5G,
Nord CE 2 Lite 5G और Nord Buds का लॉन्च इवेंट 7pm IST पर शुरू होगा। यह इवेंट OnePlus की
ऑफिशियल वेबसाइट और
YouTube चैनल पर आयोजित होगा। यूजर्स
OnePlus India YouTube चैनल से भी यह इवेंट देख पांगे।
OnePlus 10R 5G की अनुमानित कीमत
टिपस्टर योगेश बरार की हालिया लीक के मुताबिक, OnePlus 10R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपये हो सकती है। वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये हो सकती है।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की अनुमानित कीमत
टिपस्टर योगेश बरार की हालिया लीक के मुताबिक, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के 6GB RAM +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। वहीं दूसरे टिप्सटर अभिषेक यादव के मुताबिक 6GB RAM +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये हो सकती है।
OnePlus Nord Buds की अनुमानित कीमत
OnePlus Nord Buds की अनुमानित कीमत 2,999 रुपये हो सकती है, बाकि सटीक कीमत की जानकारी लॉन्च के बाद पता चलेगी।
OnePlus 10R 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100-MAX SoC प्रोसेसर पर काम करेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा होगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो बेस मॉडल में 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलेंगा, वहीं टॉप एंड वेरिएंट में 150W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और साथ में 4500mAh की बैटरी मिलेगी, जिससे बैटरी 17 मिनट में फुल चार्ज होगी।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले होगी, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz होगी। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा होगा। वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 33W SuperVOOC चार्ज को सपोर्ट करेगी।
OnePlus Nord Buds के अनुमानित स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord Buds में 12.4mm ड्राइवर होंगे, जिसकी जानकारी टिप्सटर Max Jambor ने दी थी। इनमें ब्लूटूथ v5.2 कनेक्टिविटी मिलेगी। सेफ्टी के लिए बड्स IP55 रेटिंग के साथ आएंगे जो कि इन्हें पानी और धूल से बचाएगी। बैटरी के लिए इनमें प्रत्येक बड में 41mAh की बैटरी और केस में 480mAh की बैटरी होगी जो कि 30 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करेगा।