OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन अपने पिछले वर्ज़न OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन की तरह ज़ूम क्षमता के साथ आने वाला है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। इस स्मार्टफोन केदो सेट रेंडर्स इस महीने सामने आ चुके हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा और इसका कैमरा मॉड्यूल फोन के किनारे तक फैला होगा। वनप्लस 10 प्रो को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि यह फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा और इसे अगले साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार, कंपनी वनप्लस 10 सीरीज़ को साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च करेगी।
Gizmochina द्वारा स्पॉट की गई Digital Chat Station की नई
लीक के मुताबिक,
OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन की तरह ज़ूम क्षमता दी जाने वाली है। याद दिला दें, वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया था, जिसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ स्थित था जो कि 3.3x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम करने में सक्षम होगा।
OnePlus ने आधिकारिक रूप से वनप्लस 10 सीरीज़ को लेकर किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है।
हालांकि, टिप्सटर ने वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन की जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन भी वनप्लस 9 प्रो की तरह ऑप्टिकल ज़ूम और डिजिटल ज़ूम क्षमता से लैस होगा, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें भी टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। फोन के प्राइमरी कैमरा और तीसरे कैमरा की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। पुरानी रिपोर्ट में वनप्लस 10 प्रो के CAD रेंडर्स ऑनलाइन लीक हुए थे। इन रेंडर्स में फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया था, जबकि नए
रेंडर्स में फोन के अन्य कलर ऑप्शन अन्य डिटेल्स के साथ सामने आए थे।
वनप्लस 10 प्रो के स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
प्रोसेसर से लैस होगा, जिसको अभी लॉन्च नहीं किया गया था। पुरानी रिपोर्ट्स की मानें, तो फोन में 6.7 इंच (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO Fluid 2 एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और 526ppi पिक्सल डेंसिटी होगी। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी।