नूबिया Z40S प्रो (Nubia Z40S Pro) स्मार्टफोन बुधवार को चीन में लॉन्च किया गया। यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड Nubia Z40 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे इस साल की शुरुआत में फरवरी में लॉन्च किया गया था। नए ‘नूबिया Z40S प्रो' स्मार्टफोन में ‘स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1' प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन फोटोग्राफी पर फोकस करता है। कंपनी ने इस फोन में अपनी NEOVision कैमरा तकनीक दी है। यह 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है। फोन से फौरन वीडियो रिकॉर्ड करने या फोटो कैप्चर करने के लिए इसके पैनल पर दायीं तरफ एक कस्टम स्लाइडर दिया गया है।
Nubia Z40S Pro के प्राइस और उपलब्धता
Nubia Z40S Pro स्मार्टफोन चार कॉन्फिगरेशन में आता है। बेस मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट वाला है, जिसकी कीमत 3,399 युआन (लगभग 40,000 रुपये) है, जबकि टॉप-एंड मॉडल 12GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है, जिसकी कीमत 4,499 युआन (लगभग 55,000 रुपये) है। दोनों वैरिएंट 80 वॉट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी को सपोर्ट करते हैं।
इसे 120 वॉट चार्जिंग और 4600mAh बैटरी के साथ भी लाया गया है। इसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के प्राइस 4,299 युआन (लगभग 51,000 रुपये) हैं। यह 18GB RAM + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जिसकी कीमत 6,699 युआन (लगभग 80,000 रुपये) है। ये सभी वैरिएंट मैजिक ग्रीन और नाइट सी कलर ऑप्शन में आते हैं।
कंपनी नूबिया Z40S प्रो का Ling Cage एडिशन भी लाई है। यह एक खास डिजाइन और कस्टम UI को सपोर्ट करता है। 12GB RAM + 256GB मॉडल वाले इस फोन के दाम 4,699 युआन (लगभग 56,000 रुपये) हैं। इसे 26 जुलाई से चीन में खरीदा जा सकेगा।
Nubia Z40S प्रो के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
नूबिया Z40S प्रो में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट, 480Hz का टच सैंपलिंग और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड है।
फोन में 64 मेगापिक्सल Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसे सपोर्ट करते हुए 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप की मदद से 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 8K तक मैक्रो शूटिंग की जा सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। तस्वीरों को बेहतर तरीके से कैप्चर करने के लिए कैमरा में नूबिया NEOVision तकनीक दी गई है। कैमरे को फौरन एक्सेस करने के लिए इसमें कस्टम स्लाइडर भी लगाया गया है। 205 ग्राम वजन वाला यह फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है, जिस पर MyOS की लेयर है।