नूबिया ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन पर छूट देने का ऐलान किया है। 25 जुलाई से 27 जुलाई तक अमेज़न इंडिया पर 'समर रश' प्रमोशन के दौरान कंपनी अपने कई स्मार्टफोन पर छूट दे रहरी है। तीन दिन तक चलने वाले प्रमोशन ऑफर की शुरुआत अमेज़न इंडिया पर हो गई है और नूबिया के चुनिंदा कैटेगरी के स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये से 4,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
नूबिया एन1 लाइट, एम2 लाइट और नूबिया एन2 पर ऑफर मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लैगशिप ज़ेड11 और हाल ही में लॉन्च हुए
नूबिया ज़ेड17 मिनी पर कंपनी छूट दे रही है। नूबिया एम2 को भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
अमेज़न इंडिया पर 'समर रश' प्रमोशन ऑफर के तहत, नूबिया एन1 लाइट ब्लैक गोल्ड स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के साथ
5,999 रुपये (एमआरपी- 6,999 रुपये) में मिलेगा। वहीं
एम2 लाइट ब्लैक गोल्ड 2,500 रुपये की छूट के साथ
9,999 रुपये (एमआरपी 12,499 रुपये) में खरीदने के लिए उपलब्ध है। नूबिया एन2 ब्लैक गोल्ड और एन2 गोल्ड 3,000 रुपये की छूट के साथ मिलेगा और इसे 15,999 रुपये की जगह
12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ज़ेड17 मिनी ब्लैक गोल्ड वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन समर रश प्रमोशन ऑफर में इसे 1,100 रुपये की छूट के साथ
18,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन को कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा हाल ही में
लॉन्च हुआ एम2 ब्लैक गोल्ड वेरिएंट (एमआरपी- 22,999 रुपये) 1,600 रुपये की छूट के साथ
21,399 रुपये में उपलब्ध है।
ज़ेड11 ब्लैक गोल्ड वेरिएंट 4,000 रुपये कम में मिल रहा है यानी इसके लिए 29,999 रुपये की जगह
25,999 रुपये देने होंगे। ज़ेड11 ग्रे को 4,000 रुपये की छूट के साथ 28,999 रुपये की जगह 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
नूबिया इंडिया के भारत में प्रमुख एरिक हू ने इस प्रमोशन के बारे में कहा, ''किसी की ज़िंदगी में कॉलेज एक अहम हिस्सा होता है। यह वो समय होता है जब व्यक्ति अपनी पहचान बनाता है। समर रश में नूबिया रेंज की उन डिवाइस को पेश किया गया है जो हमारे प्रोडक्ट को अभी जानतते नहीं हैं।''