अमेज़न की बिग प्राइम डे सेल सोमवार को भारत सहित 12 और देशों में शाम 6 बजे शुरू होगी। इस सेल में सिर्फ प्राइम मेंबर ही हिस्सा ले सकेंगे। शाओमी और वनप्लस समेत कई स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन पर ऑफर दे रही है। इसके अलावा कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर भी बड़ी छूट मिलेगी।
नूबिया ने भारत में सोमवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन एन1 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया। नूबिया एन1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये है। एन1 लाइट स्मार्टफोन सोमवार, दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। फोन ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन को इसी साल एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया था। नूबिया एन1 लाइट की सबसे अहम ख़ासियत है इसके फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया फ्लैश सपोर्ट।
इसी महीने भारत में अपना नूबिया एम2 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद, नूबिया ने शुक्रवार को एक टीज़र जारी किया था। इस टीज़र के मुताबिक, कंपनी 22 मई को भारत में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने रविवार को एक नया टीज़र जारी किया। जिसमें एन1 लाइट को सोमवार को लॉन्च करने की जानकारी दी।