Nubia ने चीनी बाजार में किफायती 5जी स्मार्टफोन Nubia N5 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन HD+ डिस्प्ले, Unisoc T700-सीरीज प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। Nubia N5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको नुबिया एन5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।
Nubia N5 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो चीन में Nubia N5 के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,507 रुपये) और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 Yuan (लगभग 19,837 रुपये) है। यह स्मार्टफोन Crystal Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह स्मार्टफोन चीन के बाहर लॉन्च होगा या नहीं।
Nubia N5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nubia N5 में 6.517 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyOS 13 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है, लेकिन फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
Nubia N5 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह फोन Unisoc T770 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 4GB RAM और स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.58, चौड़ाई 75.22, मोटाई 8.5mm और वजन 196.5 ग्राम है।