Nothing Phone 2 स्मार्टफोन के लॉन्च से कुछ दिन पहले इसकी एक तस्वीर ऑनलाइन लीक हुई है। Nothing Phone 2 पिछले Nothing Phone 1 के समान डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई के यूके स्थित स्टार्टअप का दूसरा स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC पर काम करेगा और इसमें 4,700mAh की बैटरी होगी। कंपनी ने पहले Nothing Phone 2 के रियर पैनल के निचले हिस्से को टीज किया था, जिसमें ग्लिफ इंटरफेस का एक मॉडिफाइ किया गया वर्जन होगा।
टिपस्टर पारस गुगलानी (Twitter: @passionategeekz) ने रविवार को ट्विटर पर ऑक्टोपस इमोजी के साथ कथित Nothing Phone 2 की एक
तस्वीर लीक की। जिस तरह Nothing Phone 1 में एक तोता दिखाई दिया था, कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर में हैंडसेट के चारों ओर ऑक्टोपस टेंटेकल्स दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, टिपस्टर द्वारा शेयर की गई फोटो हैंडसेट के पिछले हिस्से के केवल ऊपरी बाएं कोने को दिखाती है, जिसमें कंपनी का यूनिक ग्लिफ इंटरफेस दिखाई दे रहा है।
नथिंग फोन 2 की फोटो कहीं न कहीं उन रिपोर्ट्स की पुष्टि करती प्रतीत होती है, जिनमें हैंडसेट के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की बात कही गई थी। जबकि कैमरा यूनिट नथिंग फोन 1 के समान दिखाई देता है, नथिंग फोन 2 के फ्रंट और रियर कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर ग्लिफ इंटरफेस को फिर से डिजाइन किया गया है।
हालांकि Nothing ने अपकमिंग Phone 2 के कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसने हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि की है, जो पहले ऑनलाइन लीक हुए थे। फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC मिलेगा और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा।
इसमें 4,700mAh बैटरी मिलेगी, जो नथिंग फोन 1 की 4,500mAh बैटरी से बड़ी है। नथिंग फोन 2 के लिए चार्जिंग केबल में एक "पारदर्शी" डिजाइन होगा, जो कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की तरह ही डिवाइस के कुछ अंदर के कंपोनेंट को दिखाएगा। कंपनी के मुताबिक, फोन को तीन साल का OS अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।