Nothing Ear 1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन आखिरकार लॉन्च कर दिए गए हैं और यह भारत में 5,999 रुपये कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। नए TWS इयरफोन Nothing नाम के एक बिल्कुल नए ब्रांड का पहला प्रोडक्ट है, जो यूके-आधारित इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है। इस ब्रांड को OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) ने शुरू किया है। Nothing Ear 1 ट्रू वायरलेस इयरफोन (True Wireless Earphone) 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ये एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं।
Nothing Ear 1 price in India, availability, and sale
Nothing Ear 1 की भारत में कीमत 5,999 रुपये है। ये ग्लोबल बाज़ार की तुलना में भारत में काफी कम कीमत में लॉन्च किए गए हैं। यूएस, यूके और यूरोप में इनकी कीमत क्रमशः 99 डॉलर (लगभग 7,400 रुपये), 99 पाउंड (लगभग 10,200 रुपये) और 99 यूरो (लगभग 8,700 रुपये) है। भारत में इस कीमत पर ये TWS ईयरफोन Oppo, Xiaomi, Realme जैसे ब्रांड्स के ईयरफोन्स से सीधी टक्कर लेगा। हालांकि, Nothing Ear 1 का प्रीमियम डिज़ाइन और इसके प्रीमियम फीचर्स इसे Samsung और Jabra के प्रीमियम ईयरफोन्स के सामने भी खड़ा करेगा। ग्राहक इन्हें 17 अगस्त से Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे।
Nothing Ear 1 specifications and features
ये ईयरफोन पहली नज़र में ही आकर्षक लगते हैं। ईयरफोन्स का डिज़ाइन ट्रांसपेरेंट है। इतना ही नहीं, इसका केस भी पारदर्शी है। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर लाइट भी है, जो बंद केस में बाहर से ही दिखाई देती है। चार्जिंग के लिए Nothing Ear 1 केस USB Type-C और Qi वायरलेस चार्जिंग मोड सपोर्ट करता है। केस में बैटरी से पावर खींचने के लिए ईयरपीस मैग्नेटिक तरीके से अटैच होते हैं। ईयरपीस पर बैटरी लाइफ 5.7 घंटे प्रति चार्ज और केस के साथ कुल 34 घंटे तक होने का दावा किया गया है। यूएसबी टाइप-सी के जरिए फास्ट चार्जिंग के साथ कंपनी के अनुसार, 10 मिनट के चार्ज में 8 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है।
नथिंग ईयर 1 में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर मिलता है, जिसे दो लेवल के बीच सेट किया जा सकता है। आसपास की आवाज़ को आसानी से सुनने के लिए इसमें मौजूद ट्रांसपेरेंसी मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। Nothing Ear 1 में प्लेबैक, नॉइस कैंसिलेशन व ट्रांसपेरेंसी मोड और वॉल्यूम के आसान कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल मिलते हैं। कंट्रोल्स और अन्य फीचर्स को इस्तेमाल करने और कस्टमाइज़ करने के लिए कंपनी ने एक ऐप भी बनाया है। इस ऐप में इक्वलाइज़र सेटिंग्स, फास्ट पेयरिंग और फर्मवेयर अपडेट के साथ-साथ इन-ईयर डिटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Nothing Ear 1 में स्वीडन स्थित कंपनी Teenage Engineering के सहयोग से डिज़ाइन और विकसित किए गए 11.6mm डायनामिक ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक मिलते हैं और ये ब्लूटूथ 5.2 के जरिए आसान और मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम हैं।