Nokia इस साल Nokia X60 सीरीज़ को लॉन्च करने वाली है, जिसमें Nokia X60 और Nokia X60 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां ऑनलाइन लीक हुई है, जिससे प्रतीत होता है कि यह कंपनी के हाई-एंड स्मार्टफोन होंगे। आपको बता दें, X सीरीज़ के तहत नोकिया कंपनी ने Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो कि फ्लैगशिप फोन नहीं थे। लेकिन एक्स सीरीज़ के आगामी फोन 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और कई फ्लैगशिप स्तर के फीचर्स से लैस हो सकते हैं।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट में ताइवान मीडिया का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Nokia कंपनी इस साल Nokia X60 सीरीज़ को लॉन्च करेगी, जिसमें Nokia X60 और Nokia X60 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे। रिपोर्ट में फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर भी कई अहम जानकारियां दी गई है। जैसे कि यह फोन Huawei के HarmonyOS out-of-the-box ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि इन स्मार्टफोन्स में घुमावदार किनारे दिए जाएंगे, फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। फोन की खासियत इसके कैमरा फीचर्स भी होंगे। कथित रूप से यह फोन 200 मेगापिक्सल वाले प्राइमरी कैमरे से लैस होंगे। वहीं, इन फोन में 6,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। फिलहाल, रिपोर्ट में केवल इन्हीं जानकारियों को सार्वजनिक किया गया है।
फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।