ऐसा लगता है कि
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पिटारे में अभी बहुत कुछ है। चंद महीने पहले ही कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में कई नोकिया एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब एक नए हैंडसेट को चीनी मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है। देखा जाए तो आज की तारीख में बाज़ार में
Nokia 3310 (2017) फीचर फोन से लेकर
Nokia 1 सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट हैं। वहीं,
Nokia 8 Sirocco जैसा फ्लैगशिप हैंडसेट भी मार्केट में मौज़ूद हैं। कंपनी की रणनीति से साफ है कि भारत और चीन जैसे एशियाई मार्केट उसके लिए बेहद ही अहम हैं। ताज़ा रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि कंपनी चीनी मार्केट में 27 अप्रैल को Nokia X हैंडसेट लॉन्च करेगी।
चीनी ब्लॉग आईटीहोम की रिपोर्ट के मुताबिक, HMD के अगले स्मार्टफोन को 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, कंपनी के डिजिटल विज्ञापन में 'X' लोगो का इस्तेमाल हुआ है। यह लोगो दो पतले स्मार्टफोन को क्रॉस करके बनाया गया है और लॉन्च की तारीख का ज़िक्र नीचे है। इसके अलावा डिजाइन और स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, फ्लैगशिप नहीं। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन का तो खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि Nokia X में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का मिडरेंज प्रोसेसर होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होगा जिसका इस्तेमाल दो नए शाओमी स्मार्टफोन में भी किए जाने की संभावना है।
ख़बर है कि फ्लैगशिप फीचर को कंपनी सिर्फ
Nokia 9 के लिए एक्सक्लूसिव रखना चाहती है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia 9 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। Nokia 9 की सबसे अहम खासियत तीन रियर कैमरे वाला सेटअप होगी। इसमें 41 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल के साथ 9.7 मेगापिक्सल सेंसर दिए जाने की संभावना है। यह भी कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स से लैस होगा।