नोकिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए स्मार्टफोन, फीचर फोन और एक्सेसरीज़ उपलब्ध करवाई है। वीवो, शाओमी की तरह अब नोकिया के फोन भी उसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे।
तस्वीर - नोकिया डॉट कॉम
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बढ़ती प्रतियोगिता और बिक्री के लिए अपना प्लेटफॉर्म लाने की दौड़ में अब Nokia भी शामिल हो गई है। इस कड़ी में Nokia ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए स्मार्टफोन, फीचर फोन और एक्सेसरीज़ उपलब्ध करवाई है। वीवो, शाओमी की तरह अब नोकिया के फोन भी उसकी आधिकारिक वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे।
फिलहाल, इच्छुक ग्राहक नोकिया की वेबसाइट से Nokia 8, Nokia 5, Nokia 3, Nokia 2, Nokia 3310 Dual Sim, Nokia 150 Dual Sim, Nokia 105, Nokia 230 Dual Sim और Nokia 216 Dual Sim हैंडसेट खरीद पाएंगे। वहीं, नोकिया 6 अभी आउट ऑफ स्टॉक है।
मज़ेदार बात यह है कि इस साल फरवरी माह के अंत में आयोजित हुए एमडब्ल्यूसी 2018 में लॉन्च हुए फोन भी नोकिया की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। हालांकि, यह लिस्टिंग मात्र है। ग्राहक अभी Nokia 1, Nokia 8 Sirocco, Nokia 8110 4G, Nokia 7 Plus और Nokia 6 (2018) को खरीद नही पाएंगे। इतना ज़रूर साफ हो गया है कि ये फोन भारत में जल्द ही लॉन्च होंगे, जैसा कि गैजेट्स 360 ने आपको पहले बताया था।
एक्सेसरी की बात करें तो कंपनी ने यहां नोकिया ब्रांड वाले वायरलेस इयरफोन, वायर्ड इयरफोन, स्टीरियो इयरफोन जैसे उत्पाद बिक्री के लिए लिस्ट तो किए हैं। लेकिन इन्हें खरीदने का विकल्प खबर लिखे जाने तक नहीं दिख रहा था। लिस्टिंग की मानें तो कंपनी आने वाले समय में अपने विभिन्न फोन के कवर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकती है।
नोकिया वेबसाइट
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Xiaomi ने हल्का वैक्यूम क्लीनर किया लॉन्च, 40 की मिनट लगातार क्लीनिंग, जानें कीमत
जमा देने वाली –20°C ठंड में भी चलता है! DOOGEE ने लॉन्च किया 200MP कैमरा, 20500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
OnePlus Ace 6T फोन 8000mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Dyson HushJet Purifier Compact: एडवांस फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी वाला एयर प्यूरीफायर भारत में लॉन्च, जानें कीमत