Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global इन दिनों नए बजट स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो चीनी रेगुलेट्री बॉडी TENAA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार, इस नोकिया फोन का मॉडल नंबर TA-1258 है। लिस्टिंग से फोन के कई फीचर्स की भी जानकारी मिली है, जैसे रियर कैमरा, 5.99 इंच डिस्प्ले और 3 जीबी रैम। यह स्मार्टफोन अज्ञात ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा।
TENAA
वेबसाइट पर मॉडल नंबर TA-1258 Nokia फोन के रेंडर्स भी मौजूद हैं। कथित रूप से यह स्मार्टफोन नॉर्डिक ब्लू और सैंड गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। साइट के इस रेंडर्स से संकेत मिला है कि नोकिया स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल के ऊपरी बायीं ओर होल-पंच कटआउट दिया जाएगा और बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा। इसके अलावा रेंडर में दिखा है कि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर को स्क्रीन की दायीं ओर जगह दी गई है।
Nokia TA-1258 specifications (expected)
TENAA लिस्टिंग के अनुसार, नोकिया फोन Android 10 पर काम करेगा, और इसमें 5.99 इंच एलसीडी डिस्प्ले के साथ स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720x1,440 पिक्सल होगा। कथित तौर पर फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। जुगलबंदी के लिए इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन 8 मेगापिक्सल प्राइमकी कैमरा के साथ लिस्ट किया गया है, जिसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
नोकिया TA-1258 फोन में कई सेंसर्स भी दिए जाएंगे, जैसे ग्रैविटी सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर आदि। TENAA की लिस्टिंग में यह भी जानकारी मिली है कि फोन में 3,040 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन के डाइमेंशन की बात करें, तो 159.6×77×8.5 मिलीमीटर फोन का भार 840 ग्राम होगा।
खबरें तो यह भी है कि नोकिया अगस्त महीने में अपना Nokia Android TV box भी
लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया एंड्रॉयड टीवी बॉक्स Flipkart के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें, तो इसमें यह बॉक्स एंड्रॉयड टीवी 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा और इसमें 1080p वीडियो रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलेगा। नोकिया टीवी बॉक्स में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी आएगा।