HMD ग्लोबल ने बीते साल
Nokia G11 Plus को भारतीय बाजार में पेश किया था। लॉन्च के वक्त कंपनी ने स्मार्टफोन के लिए दो OS अपडेट का वादा किया था। अब नोकिया जी11 प्लस यूजर्स को ऑफिशियली एंड्रॉयड 13 अपडेट मिलने शुरू हो गए हैं। इस अपडेट में अप्रैल, 2023 सिक्योरिटी पैच भी शामिल हैं। आइए एंड्रॉयड 13 अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nokia G11 Plus के लिए Android 13 अपडेट नए फीचर्स और विजुअल बदवाल, यूजेबिलिटी में बढ़ोतरी के साथ सिक्योरिटी और प्राइवेसी में सुधार प्रदान करता है। 2.4GB वाले इस अपडेट का बिल्ड वर्जन V2.420 है। Nokia G11 Plus यूजर्स को एंड्रॉयड 13 अपडेट के साथ नया डिजाइन किया गया नोटिफिकेशन शेड, बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल और बेहतर ऐप परमिशन जैसे लाभ मिल सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स नए एनिमेशन और विजेट्स के साथ-साथ बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के साथ एक अपडेट इंटरफेस का लाभ ले सकते हैं।
Android 13 ने मैटेरियल यू नाम का एक नया फीचर भी पेश किया है जो यूजर्स को कई प्रकार की कलर स्कीम और थीम से चुनकर अपने स्मार्टफोन के विजेट को पर्सनलाइज्ड करने की सुविधा प्रदान करता है। यूजर्स द्वारा चुने गए वॉलपेपर के आधार पर कलर्स का सुझाव देने के लिए यह फीचर मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है। एंड्रॉयड 13 के साथ क्विक सेटिंग्स पैनल भी जोड़ा गया है जो कि वाई-फाई, ब्लूटूथ और टॉर्च जैसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर तक एक्सेस को आसान बनाता है। यूजर्स अपनी पसंदीदा सेटिंग्स डिस्प्ले सेट करने के लिए पैनल भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
Android 13 बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स के साथ आया है, जिसमें एक बेहतर ऐप परमिशन सिस्टम शामिल है जो यूजर्स को वन टाइम बेसिस पर परमिशन प्रदान करने की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि ऐप्स को हर बार निजी जानकारी एक्सेस करने के लिए बार-बार परमिशन की जरूरत होगी। भारत में Nokia G11 Plus यूजर्स को पहले ही Android 13 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। हालांकि अन्य मार्केट्स में यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।