नोकिया सी32 (
Nokia C32) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि यह एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। फोन को 2 स्टोरेज वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शंस में लाया गया है। ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 3 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। Nokia C32 में दो बैक कैमरा दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में भारत में आया है।
Nokia C32 की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Nokia C32 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 8999 रुपये है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट को 9499 रुपये में लॉन्च किया गया है। नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर यह फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध है। कस्टमर नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकते हैं, जो 1584 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। इसे 'बीच पिंक', 'चारकोल' और 'मिंट' कलर्स में लाया गया है।
Nokia C32 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
इस फोन में 6.55 इंच का कर्व्ड 2.5D डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एचडी रेजॉलूशन उभरता है। यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर बूट करता है। Nokia C32 को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस किया गया है। प्रोसेसर की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। कंपनी का कहना है कि फोन की रैम को 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके लिए डिवाइस इनबिल्ट स्टाेरेज को इस्तेमाल करती है। फोन पर 2 साल तक हर तीन महीने में सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।
जैसाकि हमने बताया Nokia C32 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जोकि AI सपोर्ट के साथ आता है। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर है।
Nokia C32 में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 10W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 3 दिनों तक बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक से लैस है। फोन का वजन 199.4 ग्राम है।