Nokia C01 Plus फोन को नोकिया ब्रांड लाइसेंस HMD Global के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Nokia C1 Plus जैसा है, जो कि पिछले साल लॉन्च किया गया था। हालांकि, नए फोन में स्पेसिफिकेशन अलग हैं। नोकिया सी01 प्लस फोन Android 11 (Go edition) के साथ आता है और इसमें स्प्लैश-फ्रूफ केसिंग फीचर की गई है। साथ ही इस फोन में सेल्फी कैमरा के साथ फ्लैश भी दिया गया है, जिसका उद्देश्य युवा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना है। नोकिया सी01 प्लस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 18:9 डिस्प्ले, 16 जीबी स्टोरेज और 3,000 एमएएच तक की बैटरी मौजूद है।
Nokia C01 Plus price, availability
Nokia C01 Plus की कीमत RUB 6,490 (लगभग 6,600 रुपये) है, जिसमें फोन का 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन की
प्री-बुकिंग रूस में शुरू कर दी गई है, यह फोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। हालांकि, कंपनी ने फोन की अंतरराष्ट्रीय कीमत और उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
Nokia C01 Plus specifications
डुअल सिम (नैनो) नोकिया सी01 प्लस एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलता है। फोन में 5.45-इंच एचडी+ (720x1,440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 1 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो कि 5 मेगापिक्सल का है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। दोनों ही कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं।
नोकिया सी01 प्लस फोन में 16 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
नोकिया सी01 प्लस में 3,000mAh बैटरी शामिल है, जिसके साथ 5 वॉट चार्जिंग क्षमता शामिल है। फोन का डायमेंशन 148x71.8x9.3mm और भार 157 ग्राम है।