मार्केट में नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की वापसी इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है। नोकिया ने मई महीने में हाल ही में गठित फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल के साथ एक समझौता किया था। समझौते के तहत यह कंपनी
10 साल तक नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन और टैबलेट बना पाएगी। इसके बाद नोकिया ब्रांड के कुछ टॉप-एंड स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां सार्वजनिक हुईं। अब दो और स्मार्टफोन गीकबेंच साइट पर लिस्ट किए गए हैं जिससे इनके स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। हालांकि, ये स्पेसिफिकेशन थोड़े चौंकाने वाले हैं।
गीकबेंच साइट पर लिस्ट किए गए पहले नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन को नोकिया 5320 का नाम दिया गया है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। यह हैंडसेट बेहद ही पुराने एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
दूसरे फोन का नाम नोकिया आरएम-1490 है। इसमें 500 मेगाहर्ट्ज़ एएमडी ए8-5545एम प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। यह तो और भी पुराने एंड्रॉयड 4.2.2 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।
ये स्पेसिफिकेशन पुरानी रिपोर्ट से बिल्कुल नहीं मेल नहीं खाते। अगर ताजा जानकारी सही है तो ये फोन कहीं से उत्साहित नहीं करते। हमारा मानना है कि अगर नोकिया को अपनी पुरानी लोकप्रियता एक बार हासिल करनी है तो उन्हें और मंथन करने की ज़रूरत है। संभव है कि ये स्पेसिफिकेशन टेस्ट रन का हिस्सा हों। फाइनल स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग हो सकते हैं।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया ब्रांड के दो स्मार्टफोन क्वाड-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आएंगे। ये आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आएंगे। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की खबर है। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित ज़ेड-लॉन्चर सिस्टम यूआई के साथ आएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।