Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 5G और Nokia 6.3 स्मार्टफोन को नवंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। नोकिया ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी नवंबर महीने में एक बड़ा इवेंट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसी इवेंट में नोकिया 9.3 प्योरव्यू, नोकिया 7.3 5जी और नोकिया 6.3 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि नोकिया 9.3 हैंडसेट कंपनी का फ्लैगशिप हैंडसेट होगा। इसके बारे में पहले भी जानकारियां लीक हो चुकी हैं। नोकिया 7.3 5जी और नोकिया 6.3 भी सुर्खियों का हिस्सा बन चुके हैं।
NokiaPowerUser की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि HMD Global नवंबर महीने में एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रही है। इस इवेंट में Nokia 9.3 और Nokia 7.3 5G को लॉन्च किया जा सकता है। सूत्रों ने इन दो Nokia स्मार्टफोन का दावा किया है। लेकिन इसी इवेंट में Nokia 6.3 को भी पेश किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लॉन्च इवेंट को लेकर अभी प्लानिंग ही चल रही है। अगर कोई कठिनाई सामने आती है तो कंपनी इवेंट को टालने के लिए मजबूर हो जाएगी। रिपोर्ट में यह भी दावा है कि रिटेल के सूत्रों को भी नवंबर या दिसंबर महीने में नोकिया द्वारा नए स्मार्टफोन मार्केट में लाने की उम्मीद है।
बीते महीने ही खबर आई थी कि एचएमडी ग्लोबल इस साल की चौथी तिमाही में एक बड़ा इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में नोकिया 9.3 प्योरव्यू, नोकिया 7.3 5जी और नोकिया 6.3 से पर्दा उठाया जा सकता है। अगर लेटेस्ट रिपोर्ट को सही मानें तो हम नवंबर महीने में इन तीनों स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।
Nokia 9.3, Nokia 7.3 5G, Nokia 6.3: Specifications (expected)
नोकिया 9.3 में 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग दिए जाने की उम्मीद है। नोकिया 7.3 स्मार्टफोन को 6.5 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले और होल-पंच कटआउट के साथ पेश किया जा सकता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस हो सकता है। स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
दूसरी तरफ, नोकिया 6.3 में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले हो सकता है। स्मार्टफोन 3 जीबी/ 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 32 जीबी/ 64 जीबी/ 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आ सकता है। नोकिया 6.3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 4,000 एमएएच बैटरी हो सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 670/ 675 प्रोसेसर दिया जा सकता है।