हाल ही में नोकिया 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को
एफसीसी लिस्टिंग में देखा गया था। और जल्द ही इस वेरिएंट को अमेरिका में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब ख़बर है कि एचएमडी ग्लोबल ने इस वेरिएंट को यूरोप में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। नए वेरिएंट के अलावा, नोकिया 8 की जर्मनी में होने वाली कीमत और कलर वेरिएंट का भी खुलासा हो गया है। एचएमडी ग्लोबल ने पिछले महीने ही Nokia 8
स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
विनफ्यूचर की एक
रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया ब्रांड के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल, आने वाले
Nokia 8 के टॉप वेरिएंट को 20 अक्टूबर को जर्मनी में लॉन्च करेगी। नए वेरिएंट को सिर्फ 'पॉलिश्ड ब्लू' कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की ख़बरें हैं और इसकी कीमत 669 यूरो (करीब 51,700 रुपये) हो सकती है। जो कि 4 जीबी रैम वाले स्टैंडर्ड नोकिया 8 वेरिएंट से 90 यूरो ज्यादा है।
इस बीच एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। नोकिया 8 फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन को
26 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट दिल्ली में आयोजित हो रहा है।
नई स्टोरेज और रैम के अलावा, नोकिया 8 में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले ही होंगे। जिसका मतलब है कि हैंडसेट में एक 5.3 इंच 2के एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।
अब बात नोकिया 8 के अहम फीचर की। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल ज़ाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। ज़ाहिर है कि Nokia 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नया वेरिएंट बाज़ार में कैसा परफॉर्म करता है।