HMD Global ने अपने सभी स्मार्टफोन में तेजी से सॉफ्टवेयर अपडेट देने का वादा किया था। कंपनी अपने इस वादे को धीरे-धीरे निभा भी रही है लेकिन इस बीच
Nokia 8 यूजर का ऐसा मानना है कि कंपनी ने नोकिया 8 के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं दिया है। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने कहा कि नोकिया 8 के लिए नए फीचर्स को Android 9 Pie सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही रोल आउट किया जाएगा। चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने
ट्वीट करते हुए कहा कि Nokia 8 यूजर को नए फीचर्स और एआर कोर सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने कहा कि फेस अनलॉक फीचर पर अभी काम चल रहा है।
एचएमडी ग्लोबल ने इससे पहले कंफर्म किया था कि Nokia 8 Sirocco,
Nokia 7 Plus,
Nokia 6 (2018) और Nokia 8 को आने वाले समय में फेस अनलॉक फीचर दिया जाएगा।
Nokia 8 की भारत में कीमत और स्पेसिफिकेशन
नोकिया 8 की भारत में कीमत 28,999 रुपये है। इस साल फरवरी 2018 में नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 8 की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती की थी। ज्ञात हो कि इस फोन को बीते साल अक्टूबर महीने में 36,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आता है। फोन में 5.3 इंच का क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। यह हैंडसेट आईपी54 सर्टिफाइड है।
फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है। कंपनी ने 'बोथीज़' को नोकिया 8 का सबसे अहम फ़ीचर बताया है। इस फीचर की मदद से यूज़र फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल ज़ाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। ज़ाहिर है कि Nokia 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं, जिनका अर्पचर एफ/2.0 है। बैक पैनल पर आपको डुअल-टोन एलईडी फ्लैश मिलेगी। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, इसका अर्पचर एफ/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 8 में 4जी वोल्ट, वाईफाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी (वर्जन 3.1), और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मौजूद है। नोकिया 8 की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है-151.5x73.7x7.9 मिलीमीटर।