मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में चर्चा का केंद्र थी नोकिया। कंपनी ने दो किफायती एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ
नोकिया 3310 (2017) को नए अवतार में पेश किया। हालांकि, कंपनी ने अभी तक कथित फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया पी1 को नहीं पेश किया है। अब एक ताज़ा रिपोर्ट में नोकिया 7 और नोकिया 8 के बारे में जानकारी सामने आई है। लीक हुए स्पेसिफिकेशन के आधार पर कहा जा सकता है कि ये दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन हैं।
नोकियापावरयूज़र की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोकिया 7 और नोकिया 8 मिड-रेंज स्मार्टफोन होंगे। इनमें अभी तक लॉन्च नहीं किए गए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। एक स्मार्टफोन में 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला छोटा डिस्प्ले होगा। वहीं, बड़े डिस्प्ले वाला हैंडसेट क्वाडएचडी रिज़ॉल्यूशन से लैस होगा। दोनों ही स्मार्टफोन में मेटालिक यूनीबॉडी होने का दावा किया गया है। और इनके बेज़ल बेहद ही पतले होंगे। नोकिया 7 और नोकिया 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। बड़े कैमरे सेंसर (संभवतः कार्लज़ाइस लैंस) के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद की जा सकती है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट की बात करें तो इसे पहले शाओमी के हैंडसेट में इस्तेमाल किए जाने की खबर थी। लेकिन अब स्थिति थोड़ी अलग लग रही है। पुराने लीक के मुताबिक, अब तक लॉन्च नहीं किए गए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट में स्नैपड्रैगन 820 की तरह कस्टम क्रायो कोर होंगे। स्नैपड्रगैन 660 को बनाने काम 2017 की दूसरी तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है। इसे ओप्पो और वीवो के हैंडसेट में भी इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है।
ऐसा लगता है कि नोकिया 7 और नोकिया 8 को भी 2017 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। वैसे, अभी इन हैंडसेट के लॉन्च या उपलब्धता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं उपलब्ध है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।