Nokia 7.2: नोकिया 7.2 स्मार्टफोन के अगले महीने IFA 2019 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में नोकिया 7.2 का 4 जीबी रैम वेरिएंट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। 6 जीबी रैम वेरिएंट को इस महीने के शुरुआत में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था और अब लेटेस्ट लिस्टिंग से पता चला है कि Nokia 7.2 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भी है। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि कंपनी अगले महीने IFA 2019 में इवेंट का आयोजन करेगी। अगले महीने नोकिया 7.2 के साथ एचएमडी ग्लोबल Nokia 6.2 से भी पर्दा उठा सकती है।
नोकिया 7.2 का कोडनैम 'Daredevil' है और इसे गीकबेंच पर 1.84 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ
लिस्ट किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें किस चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसने सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमश: 1,597 और 5,204 स्कोर किया है। गीकबेंच लिस्टिंग को सबसे पहले
NokiaPowerUser द्वारा स्पॉट किया गया था।
कहा जा रहा है कि फोन में स्नैपड्रैगन 660 या फिर स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया जा सकता है। Nokia 7.2 के तीन
कलर वेरिएंट हो सकते हैं, आइस ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन और चारकोल ब्लैक। हाल ही में हैंडसेट की एक वास्तविक तस्वीर लीक हुई थी जिससे इस बात का संकेत मिला था कि फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन होगा। कुछ समय पहले सामने आई
रिपोर्ट में कहा गया था कि नोकिया 7.2 में एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।
फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं जिन्हें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल में जगह मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की भी झलक देखने को मिली थी। मॉड्यूल में एक 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होने की संभावना है जबकि अन्य सेंसर के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
Nokia 7.2 में जान फूंकने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज तकनीक सपोर्ट के साथ आ सकती है। नोकिया 7.2 के दो वेरिएंट हो सकते हैं, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। नोकिया 7.2 के साथ अगले महीने नोकिया 6.2 के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।