Nokia 6.2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया ब्रांड के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को एचमडी ग्लोबल द्वारा बीते महीने आयोजित आईएफए टेक शो में पेश किया गया था। नोकिया 6.2 की अहम खासियतों में वाटरड्रॉप नॉच, 3,500 एमएएच बैटरी, फुल-एचडी+ डिस्प्ले, तीन रियर कैमरे और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज शामिल हैं। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इससे पहले मार्केट में Nokia 7.2 को उतारा गया था।
Nokia 6.2 price in India and Launch Offers
नोकिया 6.2 को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम है। फोन की सेल
अमेज़न इंडिया पर शुरू हो गई है। फोन को सेरामिक ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से नोकिया 6.2 खरीदने के लिए एचडीएफसी बैंक का डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ भी 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
नोकिया की
वेबसाइट से नोकिया 6.2 खरीदने पर 1,500 रुपये का गिफ्ट कार्ड मिलेगा। यह ऑफर 30 नवंबर तक उपलब्ध होगा।
नोकिया 6.2 खरीदने वाले जियो सब्सक्राइबर्स को 7,200 रुपये का फायदा होगा। इसके लिए 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान को चुनना होगा। इस ऑफर में जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक दिया जाएगा। क्लियरट्रिप से 3,000 रुपये का वाउचर और ज़ूमकार का 2,000 रुपये का वाउचर मिलेगा।
Nokia 6.2 specifications
डुअल-सिम नोकिया 6.2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है।
नोकिया 6.2 में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nokia 6.2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.88x75.11x8.25 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।