एक जमाने में भारत में मोबाइल फोन मार्केट के 70% हिस्से पर राज करने वाली Nokia एक बार फिर से सुर्खियों में है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा है कि अमेरिका में कंपनी लोगों की पसंद के अनुसार 5वें नम्बर की सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रैंड है। इससे पता चलता है कि कंपनी की अमेरिका में पकड़ काफी मजबूत है और अमेरिका में पांचवीं सबसे बड़ी स्मार्टफोन ब्रैंड के रूप में मौजूद है। IDC इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकम्युनिकेशंस और कन्ज्यूमर टेक्नोलॉजी मार्केट्स के लिए मार्केट इंटेलिजेंस और एडवाजरी सर्विसेज मुहैया करवाती है।
IDC की
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी का Nokia C100 फोन इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला 15वां फोन रहा है। Nokia C200 के लिए भी बिक्री के मामले में यह साल काफी अच्छा रहा। इतना ही नहीं, नोकिया स्मार्टफोन्स की ब्रिकी साल की दूसरी तिमाही में पहली की अपेक्षा कहीं ज्यादा रही। अमेरिका में नोकिया की पकड़ काफी मजबूत है और साल की तीसरी तिमाही में भी इसके ग्रोथ करने के बड़े आसार हैं।
इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन की इस रिपोर्ट में आंकड़ें उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। फीचर फोन मार्केट की बात करें तो नोकिया विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और मार्केट लीडर भी है। नोकिया के फीचर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हैं जिनमें से बड़ी संख्या स्मार्टफोन यूजर्स की भी है। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यूरोप में कंपनी की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी नहीं थी। यूरोप में इसकी मोबाइल ग्रोथ प्रोफाइल 31% थी जबकि नॉर्थ अमेरिका में यह आंकड़ा 87% था।
आईडीसी की रिपोर्ट से यह पता चलता है कि कंपनी अपने लक्ष्य को लेकर काफी मजबूत है। अमेरिका में कंपनी की स्ट्रॉन्ग पोजीशन इस बात का संकेत है कि इसकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है। 2021 के बाद से यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी की मजबूत मार्केट्स की लिस्ट में एक नाम यूनाइटेड किंगडम का भी आता है जहां पर नोकिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।