HMD Global आज Nokia ब्रांड के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। यह इवेंट ऑनलाइन टेलीकास्ट किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में कंपनी Nokia 8.2 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 लॉन्च करेगी। एचएमडी ग्लोबल इस लॉन्च इवेंट को भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे शुरू करेगी और इस नोकिया लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। शुरुआत में यह कार्यक्रम लंदन में आयोजित किया जाना था, लेकिन एचएमडी ग्लोबल ने कोरोनोवायरस महामारी के चलते इसे रद्द कर दिया और अब कंपनी ऑनलाइन-इवेंट के तहत नए नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।
जैसा कि हमने बताया कि लाइव स्ट्रीम सभी यूज़र्स के लिए यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे लोग इसे अपने घरों में आराम से देख सकते हैं। बता दें कि कोरोनावायरस की महामारी के चलते कई तकनीकी दिग्गजों ने अपने लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया है और कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को अब ऑनलाइन पेश कर रही है। एचएमडी ग्लोबल ने भी यही रास्ता अपनाया है। नोकिया स्मार्टफोन लॉन्च का यह कार्यक्रम शाम 4 बजे जीएमटी (रात 10 बजे आईएसटी) से शुरू होगा और इसे नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।
इवेंट में Nokia 7.2 फोन के अगले अपग्रेड के
लॉन्च होने की भी उम्मीद। Nokia 8.2 में 5G सपोर्ट दिए जाने की भी खबर है। यह भी जानकारी है कि फोन पोलेड या एलसीडी डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट के साथ आएगा। नोकिया 8.2 में 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिए जाने की भी अफवाह है और रियर सेटअप नोकिया 8.2 के समान हो सकता है। कुछ रिपोर्ट में यह भी इशारा दिया गया है कि Nokia 8.2 में 3,500 एमएएच क्षमता की बैटरी और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। Nokia 8.2 5G फोन को 459 यूरो (लगभग 36,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च
किया जा सकता है।
अफवाह Nokia 5.3 को लेकर भी आ चुकी है। स्मार्टफोन के 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। हाल ही में एक गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660/665 प्रोसेसर के साथ आएगा। नोकिया 5.3 में 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्प होंगे और यह 64 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हो सकता है और इसमें 4,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। फोन में चार रियर कैमरे आने की जानकारी है, जिसमें 16-मेगापिक्सेल कैमरा, 5-मेगापिक्सेल शूटर और दो 8-मेगापिक्सेल सेंसर शामिल हो सकते हैं। फ्रंट कैमरा भी 8-मेगापिक्सेल शूटर हो सकता है। कुछ अफवाहों की माने तो Nokia 5.3 का बेस मॉडल 169 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। यह तीन रंग के विकल्पों में आ सकता है, जिसमें चारकोल और सियान विकल्प शामिल होंगे। तीसरे रंग की जानकारी अभी तक लीक नहीं हुई है।
Nokia 1.3 में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा
दिए जाने की जानकारी है। इसके अलावा फोन में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। खबर है कि बेसिक स्पेसिफिकेशन वाले नोकिया 1.3 को 79 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) में लॉन्च किया जाएगा
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: