Nokia 8.2 5G, Nokia 5.2 और Nokia 1.3 अगले महीने बार्सिलोना में होने वाले MWC 2020 में पेश किए जा सकते हैं। इन तीन नोकिया फोन के अलावा खबर है कि HMD Global नोकिया ‘ऑरिजनल' सीरीज फोन को भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च कर सकती है। पहले कंपनी ने इस फोन के
25 जनवरी को लॉन्च होने की जानकारी दी थी, लेकिन बाद में नोकिया ने चीन में चल रहे कोरोनावायकस केस के चलते इसके लॉन्च को टाल दिया था। फिलहाल इस सीरीज के फोन के नाम और स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा नहीं उठा है।
NokiaMob.net की
रिपोर्ट के मुताबिक, एचएमडी ग्लोबल अगले महीने एमडब्ल्यूसी 2020 में अपने कई स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी ऑरिजनल सीरीज फोन को भी अब MWC 2020 में ही लॉन्च करेगी।
Nokia 8.2 5G price, specifications (rumoured)
नोकिया 8.2 5जी फोन 459 यूरो (लगभग 36,000 रुपये) कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की ग्लोबल कीमत को लेकर फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। खबर है कि Nokia 8.2 5G में पीओएलईडी या एलसीडी पैनल और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट होगा। यह चिपसेट 5जी सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज होने का दावा भी किया जा रहा है। यह खबर भी है कि नोकिया फोन का एक लिमिटेड एडिशन होगा, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प होंगे।
नोकिया 8.2 5जी में 32-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा शामिल किया जा सकता है। इसका सेटअप मौजूदा नोकिया 7.2 जैसा हो सकता है। इस फोन में 3,500 एमएएच बैटरी और 3.5 एमएम हैडफोन जैक भी शामिल होगा। इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा।
Nokia 5.2 price, specifications (rumoured)
नोकिया 5.2 के बारे में चल रही खबरों की बात करें तो इस फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट होने की जानकारी मिली है। यह स्मार्टफोन 169 यूरो (लगभग 13,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
Nokia 5.2 में
नोकिया 6.2 से मेल खाता कैमरा सेटअप शामिल होने की खबर है। इसमें 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8-मेगापिक्सल का सेकंड्री कैमरा सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 6.2-इंच का एलसीडी पैनल दिया जा सकता है।
नोकिया 5.2 में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट शामिल होने का दावा किया गया है। खबर है कि इसमें 3,500 एमएएच क्षमता की बैटरी दी जाएगी। इसमें नोटिफिकेशन लाइट भी होगी और यह कई रंगों के विकल्प में पेश किया जा सकता है।
Nokia 1.3 specifications (rumoured)
नोकिया 1.3 कंपनी का बेसिक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। यह फोन 79 यूरो (लगभग 6,200 रुपये) कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज होने की खबर है। फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें 3डी नैनो टेक्सचर वाला बैक कवर होगा और लगभग 6-इंच की डिस्प्ले होगी। खबर है कि नोकिया 1.3 में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक का चिपसेट शामिल होगा।
बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने एमडब्ल्यूसी 2020 में पेश की जाने वाली डिवाइसों की फिलहाल जानकारी साझा नहीं की है। इस हफ्ते की शुरुआत में खबर आई थी कि
HMD Global अपने फ्लैगशिप Nokia 9.2 को भी
जल्द ही लॉन्च कर सकती है। अफवाह है कि यह फोन बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ इस साल की शुरुआत में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।