HMD Global ने पिछले महीने
Nokia 5.1 Plus को भारत में लॉन्च किया है। नोकिया 5.1 प्लस की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे
Flipkart और
Nokia.com (नोकिया ऑनलाइन स्टोर) पर होगी। Nokia 5.1 Plus की कीमत 10,999 रुपये है। नोकिया का यह हैंडसेट 5.86 इंच का फुल-एचडी+ 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। एचएमडी ग्लोबल के इस स्मार्टफोन में आपको iPhone X जैसा डिस्प्ले नॉच डिजाइन मिलेगा। Nokia 5.1 Plus के प्रमुख फीचर की बात करें तो हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है, पावर बैकअप के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है। HMD Global का यह फोन एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, इसका मतलब यूजर्स को Android Pie सॉफ्टवेयर अपडेट जल्द मिल सकता है। इस दाम में नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन Xiaomi
Redmi Note 5,
Redmi Y2,
Moto G6 और
Honor 9N को टक्कर देगा।
Nokia 5.1 Plus कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 10,999 रुपये है। इस दाम में आपको 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत नोकिया के इस फोन के ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 1,800 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रीचार्ज पैक के साथ 240 जीबी मुफ्त डेटा दिया जाएगा।
Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशन
Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है। चीनी मार्केट में स्टोरेज और रैम पर आधारित Nokia 5.1 Plus में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक स्टोरेज को बढ़ा सकेंगे।
Nokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, वो भी वर्टिकल पोज़ीशन में। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, यरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं।