HMD ग्लोबल कथित तौर पर नए HMD और Nokia ब्रांडेड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में एक टिपस्टर ने आगामी स्मार्टफोन के नाम, उनके कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशंस को लीक कर दिया है। नोकिया-ब्रांडेड स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर कंपनी एक टैबलेट समेत कुल 9 नए डिवाइसेज की घोषणा कर सकती है। हालांकि, लॉन्च टाइमलाइन की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने एक्स पर
दावा किया कि HMD जल्द ही कई नए नोकिया-ब्रांडेड और HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहा है। टिपस्टर के अनुसार, Nokia 3210 4G, Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, HMD Pulse+, HMD Pulse Pro, HMD Legend, HMD Legend+ और HMD Legend Pro जल्द ही लॉन्च होंगे। इसके अलावा कंपनी एक नए HMD T21 टैबलेट को भी पेश कर सकती है।
टिपस्टर ने संभावित डिवाइसेज के कलर ऑप्शन समेत कथित स्पेसिफिकेशंस को भी साझा किया है। कहा जाता है कि
Nokia 3210 4G ग्रंज ब्लैक, स्कूबा ब्लू और Y2K गोल्ड शेड्स में आएगा। दूसरी ओर Nokia 225 4G को डार्क ब्लू और पिंक शेड में पेश किया जा सकता है। HMD Pulse+ को 6.56 इंच की डिस्प्ले के साथ मिडनाइट ब्लू कलर में आने की उम्मीद है। HMD Pulse Pro को ब्लैक ओशन, ग्लेशियर ग्रीन और ट्वाइलाइट पर्पल शेड्स में पेश किए जाने की उम्मीद है। कहा जाता है कि इन दोनों मॉडल में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है।
इसके अलावा टिपस्टर ने HMD Pulse Pro की कथित टेलीकम्युनिकेशन और डिजिटल रेगुलेटरी ऑथोरिटी (TDRA) लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। 25 मार्च की लिस्टिंग से मॉडल नंबर TA-1595 का पता चला है। इससे नाम का भी पता चलता है। एचएमडी ग्लोबल ने फिलहाल इन नाम वाले नए मॉडल को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है तो यह जानकारी कितनी सटीक है यह लॉन्च होने पर ही पता चलेगा।