Nokia के नए मोबाइल फोन बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global ने अब चीनी मार्केट में एक नया फोन लॉन्च किया है, जो कि Nokia 2660 Flip कहा जाता है। फोन का ऐलान बीते माह ग्लोबल लेवल पर किया गया था। यहा हम आपको नोकिया के इस नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। नया लॉन्च किया गया Nokia 2660 Flip फीचर फोन, जैसा कि नाम से ही पता चलता है, फ्लिप क्लैमशेल डिजाइन के साथ आता है।
Nokia 2660 Flip की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो
Nokia 2660 Flip की कीमत 499 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 5,876 रुपये है, लेकिन वर्तमान में इसे 429 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 5,052 रुपये के लिए पेश किया जा रहा है।
Nokia 2660 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Nokia 2660 Flip में 2.8 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है। वहीं फोन के पिछले हिस्से में 1.77 इंच की सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें 0.3 मेगापिक्सल या VGA कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी शामिल है।
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें ICE इमरजेंसी कॉल सिस्टम के साथ एक्सेसिबिलिटी मोड के लिए सपोर्ट दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 18.9mm, चौड़ाई 108mm, मोटाई 55mm और वजन 123 ग्राम है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Nokia 2660 Flip में 2.75-वाट-घंटे की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 26.6 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है।