Nokia का नया फोन गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, कथित रूप से माना जा रहा है कि यह Nokia 2.4 स्मार्टफोन हो सकता है। फोन को ‘HMD Global Wolverine' नाम से बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी लिस्टिंग से सामने आई है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह नोकिया स्मार्टफोन MediaTek MT6762V/WB चिपसेट से लैस होगा, जो मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। लिस्टिंग में यह भी जानकारी मिली है कि 'वूल्वरिन' डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा।
Nokia का यह नया डिवाइस ‘HMD Global Wolverine' नाम से गीकबेंच वेबसाइट पर
लिस्ट है। लिस्टिंग से यह जानकारी हासिल नहीं होती कि आखिर इस फोन का असल नाम क्या होगा। लेकिन NokiaPowerUser ने
सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि ‘Wolverine' आगामी Nokia 2.4 का कोडनेम है। यह मॉडल
Nokia 2.3 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो पिछले साल दिसंबर में
लॉन्च हुआ था। जैसा कि हमने बताया गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह नोकिया 2.4 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम दिया जाएगा।
इस एंट्री-लेवल डिवाइस को बेंचमार्क टेस्ट में ठीक-ठाक स्कोर भी प्राप्त हुए हैं, जो सिंगल-कोर स्कोर 136 है और मल्टी-कोर स्कोर 497 हैं। इसके अलावा, गीकबेंच लिस्टिंग स्मार्टफोन के बारे में थोड़ा बहुत और खुलासा करती है। याद दिला दें, नोकिया 2.3 स्मार्टफोन भारत में 8,199 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, और माना जा रहा है कि नोकिया 2.4 स्मार्टफोन का दाम इसी के आसपास ही होगा।
नोकिया 2.3 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आया था, जिसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग से मालूम चला है कि इसके अपग्रेड वर्ज़न नोकिया 2.4 में प्रोसेसर अपग्रेड किया जाएगा। यह देखना बाकी है कि HMD Global सेल्फी कैमरा प्लेसमेंट डिज़ाइन में कोई बदलाव पेश करती है या फिर वही पुराना डिज़ाइन इसके अपग्रेड वर्ज़न में भी देखने को मिलेगा। नोकिया 2.4 के कैमरा स्पेसिफिकेशन और बैटरी बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।
गौरतलब है कि एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 2.4 के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।