नोकिया (Nokia) ने भारत में 2 नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं, जिनसे डिजिटल पेमेंट किया जा सकेगा। इनका नाम है- नोकिया 105 (2023) (Nokia 105 (2023) और नोकिया 106 4जी (Nokia 106 4G)। दोनों फीचर फोन की सबसे बड़ी खूबी है इनमें यूपीआई (UPI) बिल्ट-इन होना, जिसका मतलब है कि फीचर फोन से भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। इस खूबी के साथ लॉन्च हुए भारत में ये पहले फीचर फोन हैं। इन फोन्स में एनपीसीआई का इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम इनेबल किया गया है, जिसे UPI 123PAY कहा जाता है।
क्या है UPI 123PAY
इस सर्विस की शुरुआत पिछले साल RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी। यह एक थ्री-स्टेप मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले फीचर फोन से भी डिजिटल पेमेंट किया जा सकता है। UPI 123PAY की मदद से 4 तरह से डिजिटल लेनदेन किया जा सकता है। पहला- IVR (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करके, दूसरा- फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी से, तीसरा- मिस्ड कॉल के जरिए और चौथा- प्रॉक्सिमिटी साउंड-बेस्ड पेमेंट्स के जरिए।
Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G की कीमत
Nokia 105 की भारत में
कीमत 1299 रुपये है। यह चारकोल, स्यान और रेड कलर ऑप्शंस में आता है। Nokia 106 4G की कीमत 2199 रुपये है। यह चारकोल और ब्लू कलर्स में आता है। आज से ही इन फीचर फोन्स को खरीदा जा सकता है, हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर अभी Nokia 105 2023 ही लिस्ट हुआ है।
Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G की खूबियां
सबसे पहले बात Nokia 106 4G की। यह 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इसमें आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, ताकि यूजर को अच्छे व्यूइंग एंगल मिलें। कीबोर्ड बैकलिट है, जिससे यह कम रोशनी में भी चमकता है और बटन साफ-साफ नजर आते हैं। फोन में 1450 एमएएच की बैटरी दी गई है। दावा है कि यह स्टैंडबाय मोड में कई हफ्ते चल सकती है। फोन में एमपी3 प्लेयर भी है। वहीं, Nokia 105 एक कॉम्पैक्ट फीचर फोन है, जिसमें एक हजार एमएएच की बैटरी लगाई गई है। इन फोन्स को वायरलैस FM की खूबियों से पैक किया गया है यानी आपको हेडफोन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।