Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बार्सिलोना में आयोजित प्री-मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) कॉन्फ्रेंस के दौरान Nokia 1 Plus और Nokia 210 को लॉन्च कर दिया है। Nokia 1 का अपग्रेड वर्जन Nokia 1 Plus एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स और क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आएगा। युवा ग्राहकों को लुभाने के लिए Nokia 1 Plus के कई कलर वेरिएंट उतारे गए हैं। Nokia 210 फीचर फोन में इंटरनेट ब्राउजर, ऐप स्टोर और सोशल ऐप्स प्री-लोडेड मिलेंगे।
Nokia 1 Plus और Nokia 210 की कीमत
नोकिया 1 प्लस की कीमत की बात करें तो हैंडसेट का दाम 99 डॉलर (लगभग 7,000 रुपये) है। Nokia 1 Plus रेड, ब्लैक और ब्लू तीन रंग में उपलब्ध होगा। ग्लोबल मार्केट में हैंडसेट की बिक्री मार्च 2019 से शुरू होगी। नोकिया 210 अगले सप्ताह से रेड, ग्रे और ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा।
Nokia 210 की कीमत 35 डॉलर (लगभग 2,500 रुपये) है।
Nokia 1 Plus, Nokia 210 के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
5.45 इंच के FWVGA आईपीएस डिस्प्ले वाला Nokia 1 Plus स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई (गो एडिशन) पर चलता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739डब्ल्यूडब्ल्यू प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है।
अब बात कैमरा सेटअप की। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा आपको ब्यूटीफाई जैसे फीचर भी मिलेंगे।
Nokia 1 Plus के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 8 जीबी स्टोरेज के साथ तो दूसरा 16 जीबी स्टोरेज के साथ। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से दोनों ही मॉडल में स्टोरेज को बढ़ाना संभव होगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। Nokia 1 Plus में जान फूंकने के लिए 2,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अब बात Nokia 210 के स्पेसिफिकेशन की। नोकिया 210 फीचर फोन एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। Nokia 210 में 2.4 इंच का क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में एलईडी फ्लैश के साथ VGA कैमरा सेंसर है। नोकिया 210 में जान फूंकने के लिए 1,020 एमएएच की बैटरी है। फोन में वेब ब्राउजिंग के लिए फोन में ओपेरा मिनी (Opera Mini) मौजूद है। ऐप्स और रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर है। इसके अलावा आपको Nokia 210 फीचर फोन में आइकॉनिक स्नेक गेम मिलेगी।