नोकिया 1 एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia 1 Android Go Edition को देशभर के नामी स्टोर में 5,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। याद रहे कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस हैंडसेट को सबसे पहले फरवरी में आयोजित
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया था। इस दौरान ही कंपनी ने बताया था कि Nokia 1 को अप्रैल महीने की शुरुआत में भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। और एचएमडी ग्लोबल अपने वादे पर कायम रही है।
यह एंड्रॉयड गो ऊफ एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ आने वाला शुरुआती स्मार्टफोन में से एक है। बता दें कि पिछले हफ्ते ही लावा मोबाइल्स ने
लावा ज़ेड50 एंड्रॉयड गो
हैंडसेट को लॉन्च किया था। एंड्रॉयड गो वर्ज़न में यूज़र को बजट हार्डवेय़र में भी बेहतरीन अनुभव मिलने का दावा है। इस एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए जीमेल गो और गूगल मैप्स गो जैसे ऐप तैयार किए गए हैं।
Nokia 1, भारत में नोकिया ब्रांड का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की एक और खासियत एक्सप्रेस-ऑन टू-टोन पॉलीकार्बोनेट एक्सचेंजेबल कवर है। इसकी मदद से यूज़र अपने स्मार्टफोन के कवर को पर्सनलाइज़ कर पाएंगे। भारत में नोकिया के इस फोन को डार्क ब्लू और वार्म रेड रंग में उपलब्ध कराया गया है।
नोकिया 1 की कीमत और लॉन्च ऑफर
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि नोकिया 1 को 5,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह हैंडसेट 28 मार्च से वार्म रेड और डार्क ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। वहीं, एक्सप्रेस ऑन कवर अप्रैल महीने से उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत 450 रुपये होगी।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो के मौज़ूदा और नए ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 60 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा।
Nokia 1 के स्पेसिफिकेशन
नोकिया 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा। इसमें 4.5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले होगा। इसमें 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट के साथ 1 जीबी रैम है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस है और साथ में एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा दिया गया है।
नोकिया 1 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
बैटरी 2150 एमएएच की है। इसके बारे में 9 घंटे तक की टॉक टाइम और 15 दिन तक की स्टैंडबाय टाइम का दावा किया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 133.6x67.78x9.5 मिलीमीटर है। बॉक्स में एक हेडसेट भी है।