मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इस महीने के अंत में स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाला है। सभी कंपनियों ने इस टेक्नोलॉजी मेले के लिए अपनी कमर कस ली है और Xiaomi भी यहां अपने कई अपकमिंग प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी को दिखाने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। शाओमी ने सोशल मीडिया पर MWC में अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है और साथ ही इशारा भी दिया है कि हम इस इवेंट में कंपनी के किन प्रोडक्ट्स को देखने वाले हैं और इनमें कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार - SU7 भी शामिल है।
Xiaomi के फाउंडर और CEO, Lei Jun ने X (पहले Twitter) पर एक टीजर इमेज शेयर की है, जो कंपनी की MWC 2024 में मौजूदगी की पुष्टि करती है। तस्वीर से पता चलता है कि इवेंट में कंपनी की ओर से स्मार्ट इकोसिस्टम के साथ-साथ अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को दिखाया या इनके बारे में जानकारियां दी जा सकती है।
लेई जून ने अपने पोस्ट में लिखा, "#MWC24 में हम जिस पर काम कर रहे हैं उसे ग्लोबल दर्शकों के सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।"
यहां प्रोडक्ट्स के नाम तो नहीं बताए गए हैं, लेकिन टीजर इमेज में 'Human x Car x Home' टैगलाइन दी गई है, जो इवेंट में अपकमिंग कार और स्मार्ट इकोसिस्टम की ओर इशारा देता है। टीजर पिक्सल्स के जरिए कुछ प्रोडक्ट्स की शेप भी बनाई गई है, जिसमें कार के साथ स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और स्मार्ट क्लीनिंग रोबोट शामिल हैं।
स्मार्टफोन की बात करें, तो Xiaomi ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि Xiaomi 14 सीरीज 25 फरवरी को MWC के जरिए ग्लोबल शुरुआत करेगी। उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक कार हाल ही में चीन में
दिखाई गई SU7 होगी। वहीं, स्मार्टवॉच Xiaomi Watch 2 हो सकती है। हालांकि, इन सब की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं, टैबलेट और वैक्यूम क्लीनर के बारे में विवरण अभी भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, Xiaomi की ग्लोबल वेबसाइट पर कथित तौर पर
देखी गई एक तस्वीर से पता चलता है कि कंपनी की ओर से Pad 6S Pro नाम से एक टैबलेट पेश किया जा सकता है।
Xiaomi Pad 6s Pro में 12.4 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट होने की बात कही गई है। टैबलेट में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है, लेकिन बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं, इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। एक लेंस 50 मेगापिक्सल होगा जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। फ्रंट में यह 20 मेगापिक्सल लेंस के साथ आ सकता है। इसमें 10000mAh बैटरी आने की संभावना है। साउंड के लिए क्वाड स्पीकर सिस्टम देखने को मिल सकता है।