Motorola Nio Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। लेटेस्ट लीक के अनुसार, फोन का मॉडल नंबर XT2125 होगा और यह कथित तौर Nio कोडनेम के साथ आएगा। ये जानकारी एक जर्मन प्रकाशन द्वारा साझा की गई है और यह भी बताया गया है कि फोन को स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। Motorola Nio के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है और इसमें दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन हो सकते हैं।
Motorola Nio specifications (expected)
XDA Developers के एडम कॉनवे के सहयोग के साथ TechnikNews की एक
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मॉडल नंबर XT2125 और कोडनेम 'Nio' वाला एक
मोटोरोला फोन विकसित किया जा रहा है और यह कंपनी का अगला फ्लैगशिप हो सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एंड्रॉयड 11 पर काम करने वाला पहला मोटोरोला फोन हो सकता है। इसमें कम से कम 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला फुल-एचडी+ (1,080x2,520 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। हालांकि डिस्प्ले का साइज़ फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
Motorola Nio को 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि 12 जीबी वेरिएंट की पूरी तरह से पुष्टि नहीं है।
कथित मोटोरोला फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B प्राइमरी सेंसर शामिल होगा। इसमें OV16A10 नाम का 16-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होने की उम्मीद है और साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी, जो OV02B1B नाम का है। मोटोरोला नियो में होल-पंच कटआउट डिज़ाइन होने की उम्मीद है, जिसमें दो कैमरे होंगे। पहला 16-मेगापिक्सल सेंसर (OV16A1Q) और दूसरा 8-मेगापिक्सल Samsung (S5K4H7) सेंसर।
रिपोर्ट के अनुसार, फोन अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च होगा। Motorola ने आधिकारिक तौर पर Motorola Nio पर कोई जानकारी साझा नहीं की है।