Motorola New Phones in 2024 : साल 2023 बीत रहा है और कंपनियां नए साल में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने के लिए कमर कस रही हैं। मोटोरोला ने भी तैयारी की है। हालांकि 2023 में कंपनी ने उतनी डिवाइसेज पेश नहीं की, जितनी वह 2022 में लाई थी।
Motorola Razr 40,
Razr 40 Ultra ही इस साल सुर्खियों में रहे। कंपनी ने मिड रेंज में ना के बराबर दम दिखाया, जबकि वह लोगों को कम दाम में क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स देने के लिए पहचानी जाती है। तो क्या मोटो नए साल में कुछ बड़ा करने वाली है। कंपनी के टॉप ऑफिसर और लेनोवो चाइना मोबाइल फोन बिजनेसेज के जीएम Chen Jin ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
वीबो (Weibo) पर प्लान्स बताए हैं।
चेन जिन ने कहा कि मोटो रेजर (Moto Razr) को 2023 में चीन और ग्लोबल मार्केट में कामयाबी मिली। हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया मोटोरोला ब्रैंड से उम्मीदें रेजर लाइनअप से ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि अपकमिंग ईयर में क्या उम्मीदें ब्रैंड से की जा सकती हैं।
चेन ने कहा कि मोबाइल फोन इंडस्ट्री में फोल्डिंग स्क्रीन और एआई की वजह से जो बदलाव और चुनौतियां आई हैं, उसे देखते हुए कंपनी प्रोडक्ट प्लानिंग को फिर से तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि नए मोटो रेजर फोन में डिजाइन से लेकर एआई फीचर्स तक बदलाव देखने को मिलेगा।
एक्स सीरीज में इमेजिंग के लेवल पर बदलाव होंगे। यह एआई लैंग्वेज मॉडल में नई चीजों को इंटीग्रेट करेगा। उन्होंने कहा कि एस और जी सीरीज में भी नई चीजें लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि 2024 ही वो साल होगा जब कंपनी अपनी पूरी प्रोडक्ट रेंज का खुलासा करेगी। उन्होंने इशारा दिया कि एक्स-सीरीज और एस-सीरीज के फ्लैगशिप फोन को ग्लोबल मार्केट में Edge ब्रांड के मॉडल्स के तौर पर रीब्रैंड किया जा सकता है।
कंपनी के लेटेस्ट
लॉन्च की बात करें तो इस महीने में चीन में Moto G34 5G स्मार्टफोन को पेश किया गया। यह 120Hz डिस्प्ले, Snapdragon 6-सीरीज चिपसेट, 50 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। Moto G34 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत चीन में 999 (लगभग 11,950) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन स्टार ब्लैक और सी ब्लू में उपलब्ध है।