संभव है कि आने वाले दिनों में मोटोरोला के फ्लैगशिप हैंडसेट मोटो एक्स ब्रांड के तहत पेश नहीं किए जाएं। खबर मिली है कि कंपनी की योजना इस साल दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को नई 'ज़ेड' सीरीज़ के तहत उतारने की है।
मोटोरोला अब तक अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मोटो एक्स ब्रांड के तहत पेश करती आई है। हालांकि, नामी टिप्सटर
इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि ब्रांड के नाम में फेरबदल संभव है। अब नए हैंडेसेट मोटो ज़ेड सीरीज के तहत पेश किए जाएंगे।
अफवाहों का बाज़ार गर्म है कि इस साल मोटो के दो फ्लैगशिप हैंडसेट आएंगे। इन्हें विक्टर थिन और वर्टेक्स कोडनेनाम मिला है। ब्लास ने जानकारी दी है कि विक्टर थिन प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे मोटो ज़ेड के नाम से जाना जाएगा। वर्टेक्स को मोटो ज़ेड प्ले के नाम से जाना जाएगा।
इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि लेनोवो इन स्मार्टफोन को 9 जून को लेनोवो टेक वर्ल्ड शो में लॉन्च करेगी। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ज़ेड ऊर्फ विक्टर थिन में 5.5 का क्वाडएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3 जीबी या 4 जीबी रैम, 16 मेगापिक्स रियर कैमरा, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 2600 एमएएच की बैटरी होगी।
वर्टेक्स ऊर्फ मोटो ज़ेड प्ले में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 16 जीबी या 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 3500 एमएएच की बैटरी होगी।