Motorola आज यानी 24 अप्रैल को अपने Motorola Razr 60 Ultra फोल्डेबल और Edge 60 Pro को पेश करने के लिए तैयार है। आधिकारिक घोषणा से पहले बेल्जियम के रिटेलर, मीडियामार्केट ने दोनों फोन को स्पेसिफिकेशंस, कीमत और कलर ऑप्शन के साथ लिस्टेड किया है, जिससे आगामी फोन का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Motorola Razr 60 Ultra और Edge 60 Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Razr 60 Ultra, Edge 60 Pro Price
Motorola Razr 60 Ultra की कीमत MediaMarkt पर
€1299 (लगभग 1,26,190 रुपये) है और यह फोन यह फोन स्कारब, माउंटेन ट्रेल, रियो रेड, पिंक और कैबरे कलर में उपलब्ध है और यह एक प्रीमियम केस के साथ आता है जिसमें रिंग होल्डर है। वहीं Motorola Edge 60 Pro की कीमत
€599 (लगभग 58,174 रुपये) है और यह फोन डेलिंग ब्लू और शेडो कलर में उपलब्ध है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन के साथ 2 साल की वारंटी प्रदान कर रही है।
Motorola Razr 60 Ultra Specifications
Motorola Razr 60 Ultra नया क्लैमशेल फोल्डेबल फोन है। Razr 60 Ultra में 7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz रिफ्रेश है। वहीं दूसरी 4 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी तीन OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करती है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 171.5 मिमी, चौड़ाई 74 मिमी, मोटाई 7.19 मिमी और वजन 199 ग्राम है।
Motorola Edge 60 Pro Specifications
Motorola Edge 60 Pro में 6.67 इंच की pOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है। इस फोन में 12GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है।