Motorola Razr Images Leaked: मोटोरोला रेज़र कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन होने की उम्मीद है। इस महीने 13 नवंबर को आयोजित इवेंट के दौरान Motorola Razr को लॉन्च किया जा सकता है। मोटोरोला रेज़र से संबंधित अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं और अब Motorola ब्रांड के इस आगामी फोन की कम से कम 10 अलग-अलग एंगल से ली गई तस्वीरें लीक हो गई हैं। Motorola Razr का लॉन्च इवेंट लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाने की उम्मीद है।
तस्वीरों को टिप्स्टर
इवान ब्लास और डच साइट
Mobielkopen द्वारा लीक किया गया है। तस्वीरों में Motorola Razr दो फिनिश में नज़र आ रहा है, रेड और ब्लैक। फोल्ड होने के बाद यह एक साधारण फ्लिप-फोन की तरह लगता है। फोल्ड होने के बाद आपको ऊपर एक छोटी स्क्रीन मिलेगी जिसपर आपको मैसेज, ईमेल अलर्ट, वीडियो आदि के नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
Motorola Razr 2019 Renders Leaked: मोटोरोला रेज़र की तस्वीरें लीक
Photo Credit: Twitter/ Evan Blass
स्क्रीन के ठीक नीचे सेल्फी के लिए कैमरा सेंसर भी दिया गया है। फ्लिप खुलने के बाद आपको एक बड़ी स्क्रीन दिखाई देगी। एक तस्वीर में फोन का बैक पैनल भी नज़र आ रहा है, तस्वीर को देखने से पता चलता है कि फोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। मोटोरोला ने 13 नवंबर को लॉस एंजिल्स में आयोजित
लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं। इवेंट के दौरान Motorola Razr को लॉन्च किए जाने की भी उम्मीद है।
Motorola Razr Specifications (संभावित)
मोटोरोला रेज़र में 6.2 इंच (876x2142 पिक्सल) का ओलेड डिस्प्ले ( बिना फोल्ड किए), स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज और फोन में जान फूंकने के लिए 2,730 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। Motorola Razr Price की बात करें तो इसकी कीमत 1,500 यूरो (लगभग 1,19,000 रुपये) हो सकती है।