Motorola Razr की वापसी होने वाली है। वो भी एक फोल्डेबल फोन की तरह। यह जानकारी इस साल की शुरुआत में ही मिली थी और इसकी पुष्टि कंपनी ने इशारों में की थी। अब जानकारी मिली है कि लेनोवो की स्वामित्व वाली यह कंपनी 13 नवंबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। मीडिया को इस इवेंट के इनवाइट भेजे जाने लगे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन मोटोरोला रेज़र फोल्डेबल फोन लॉन्च होगा। खबर है कि इसे मोटोरोला रेज़र 2019के नाम से जाना जाएगा। इसकी भिड़ंत पहले ही लॉन्च किए जा चुके फोल्डेबल डिज़ाइन वाले हैंडसेट हुवावे मेट एक्स और सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड से होगी। इस साल ही Motorola के एक वाइस प्रेसिडेंट ने पुष्टि की थी कि कंपनी की एक फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना है। लेकिन उन्होंने मोटोरोला रेज़र 2019 का स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया।
CNet की रिपोर्ट के मुताबिक,
मोटोराला द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में एक जिफ का इस्तेमाल हुआ है जो इसमें फोन को फोल्ड और अनफोल्ड होते हुए दिखाया गया है। यहां इशारों में बताया गया है कि Motorola Razr की वापसी होने वाली है।
रेज़र ब्रांड की वापसी की ओर इशारा देते हुए इनवाइट में लिखा गया है, “एक ऑरिजनल, किसी और जैसा नहीं”। “You're going to flip” टेक्स्ट मोटोरोला के रेज़र ब्रांड की याद दिलाता है।
Motorola उन चुनिंदा कंपनियों में से है जो शुरू से फोल्डेबल फोन में रुचि दिखाती रही है। जानकारी मिली थी कि मोटोराला अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Motorola Razr 2019 में सैमसंग और हुवावे से थोड़ा अलग डिज़ाइन लैंगवेज को अमल में लाएगी।
अगस्त महीने में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Motorola Razr 2019 फोल्डेबल फोन दिसंबर 2019 या जनवरी 2020 में यूरोप में लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 1,500 यूरो (करीब 1,19,000 रुपये) के आसपास हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटोरोला रेज़र 2019 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का दावा किया गया है। जानकारी मिली थी कि हैंडसेट में 6.2 इंच (876x2142 पिक्सल) की फोल्डिंग डिस्प्ले होगी। इसके साथ 600x800 पिक्सल वाला सेकेंडरी डिस्प्ले होगा।