Motorola अपने स्मार्टफोन कैटलॉग में दो नए स्मार्टफोन को शामिल कर सकता है, जिनके नाम हैं-Motorola One Vision Plus और Moto E7। इन दोनों ही स्मार्टफोन की अलग-अलग लिस्टिंग सामने आई है, जिसमें कुछ स्पेसिफिकेशन का भी ज़िक्र है, जो कि इन दोनों ही फोन में दिए जा सकते हैं। मोटोरोला वन विज़न प्लस स्मार्टफोन 4 जीबी रैम के साथ लिस्ट है। दूसरी तरफ, मोटो ई7 स्मार्टफोन 2 जीबी रैम के साथ लिस्ट है। माना जा रहा है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto E6 का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा।
Motorola One Vision Plus specifications (expected)
Google's Android Enterprise Directory पर Motorola One Vision Plus स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है, जिसकी खबर सबसे पहले
MySmartPrice द्वारा दी गई है। यह फोन 6.3 इंच डिस्प्ले के साथ लिस्ट है, हालांकि स्क्रीन रिजॉल्यूशन से संबंधित जानकारी नहीं दी गई है। मोटोरोला वन विज़न प्लस स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ कि मोटोरोला वन विज़न प्लस NFC, फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड 9 पर काम करेगा।
गौर करने वाली बात यह है कि
Motorola One Vision स्मार्टफोन को इस साल जनवरी में ही एंड्रॉयड 10 आधारित अपडेट मिलना शुरू हो गया था, तो ऐसे में हैरान करने वाली बात यह है कि मोटोरोला वन विज़न प्लस स्मार्टफोन जो कि एंड्रॉयड 9 के साथ लिस्ट है, उसे एंड्रॉयड 10 के साथ पेश नहीं किया जा रहा।
Motorola Moto E7 specifications (expected)
Google Play Console पर Moto E7 स्मार्टफोन की
लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Techieride द्वारा दी गई। लिस्टिंग से पता चलता है कि यह मोटोरोला का किफायती स्मार्टफोन होने वाला है, बिल्कुल ही मोटोरोला ‘E' सीरीज़ के पिछले फोन की तरह। मोटो ई7 स्मार्टफोन 720x1,520 पिक्सल रिजॉल्यूशन डिस्प्ले और 280 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग में जिस प्रोसेसर का उल्लेख किया गया है वो है ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632। जीपीयू एड्रेनो 506 जिसकी क्लॉक स्पीड 725MHz होगी। इसके अलावा फोन में 2 जीबी रैम दिया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि मोटो ई7 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 के साथ लिस्ट किया गया है।
लिस्टिंग के रिजॉल्यूशन और पिक्सल डेनसिटी के आधार पर माना जा सकता है कि मोटो ई7 स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6 इंच का होगा। आपको बता दें,
मोटो ई6 स्मार्टफोन पिछले साल जुलाई में 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था। वहीं, Moto E6s स्मार्टफोन 6.1 इंच के डिस्प्ले के साथ आया था।
कंपनी द्वारा इन दोनों ही स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पर से भी पर्दा उठा दिया जाए।