Motorola का अगला मिड-रेंज 5G फोन, Moto G56 5G, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन कुछ समय के लिए चेक और स्लोवाकिया की Motorola वेबसाइट्स पर लाइव था, जिससे फोन के कलर ऑप्शन्स और फीचर्स का जिक्र भी सामने आ गया है। यह फोन 29 मई को पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि फोन पानी और ड्रॉप से प्रोटेक्शन के लिए कई सर्टिफिकेशन्स लेकर आएगा। इसमें MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट मिल सकता है। वहीं, स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी हो सकता है।
NieuweMobiel की
रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola ने गलती से अपकमिंग Moto G56 5G स्मार्टफोन को अपनी चेक और स्लोवाकिया वेबसाइट्स पर लिस्ट कर दिया था। हालांकि, पता चलने पर इन लिस्टिंग को हटा दिया गया। रिपोर्ट में लिस्टिंग से मिली जानकारियां दी गई हैं। इससे पता चला है कि अपकमिंग Moto G56 5G को चार Pantone-इंस्पायर्ड कलर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिनमें Pantone Black Oyster, Pantone Dazzling Blue, Pantone Grey Mist और Pantone Dill शामिल होंगे।
हर कलर वेरिएंट में अलग टेक्सचर या बैक फिनिश देखने को मिल सकती है। फोन में 87% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ एक LCD डिस्प्ले मिलेगा और उसे Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया जाएगा। बिल्ड क्वालिटी के मामले में यह फोन टफ नजर आता है। Moto G56 5G को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ IP68 और IP69 रेटिंग्स मिलने की बात कही जा रही है, यानी डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के मामले में यह फोन काफी मजबूत हो सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Moto G56 5G में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जिसमें Quad Pixel टेक्नोलॉजी दी गई होगी। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा, जो पुराने मॉडलों की तुलना में 4x ज्यादा लाइट कैप्चर कर पाएगा। साथ ही पीछे की तरफ 8MP का एक अल्ट्रावाइड सेकेंडरी सेंसर भी शामिल होने की बात कही गई है।
लिस्टिंग ने प्रोसेसर सेक्शन में MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट दिखाया, जिसे 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। यूजर चाहे तो माइक्रोSD कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। डिवाइस में 5,200mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W TurboCharging को सपोर्ट करेगी।
डिस्प्ले की बात करें तो
Moto G56 5G में 6.72-इंच का Full HD+ LCD पैनल दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। यह सेटअप मिड-रेंज यूजर्स के लिए खास तौर पर गेमिंग और मीडिया कंजम्प्शन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
कीमत की बात करें तो लीक में बताया गया है कि Moto G56 5G का 8GB + 256GB वेरिएंट यूरोप में EUR 250 यानी लगभग 24,200 रुपये में पेश किया जा सकता है। भारत में लॉन्च और कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं है, लेकिन अगर Motorola यही कॉन्फिग लेकर आती है, तो यह फोन Realme, iQOO और Samsung के बजट सेगमेंट को कड़ी टक्कर दे सकता है।