Motorola ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge+ को भारत में लॉन्च कर दिया है। याद रहे कि मोटोरोला एज+ को ग्लोबल मार्केट में बीते महीने Motorola Edge के साथ उतारा गया था। यह होल-पंच डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें कर्व्ड डिज़ाइन है। Motorola ने वेभ्स द्वारा ट्यून किए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं, ताकि यूज़र्स को इनहांस्ड मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिले। अन्य खासियतों की बात करें तो मोटोरोला एज+ में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है। मोटोरोला एज+ एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसे एंड्रॉयड 12 अपडेट दिए जाने का वादा किया गया है।
Motorola Edge+ price in India, launch offers
मोटोरोला एज+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 74,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन स्मोकी संगरिया और थंडर ग्रे रंग में बिकेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में 26 मई से शुरू होगी। हैंडसेट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।
Motorola Edge+ specifiations
मोटोरोला एज+ एक सिंगल-सिम फोन है, जो स्टॉक एंड्रॉयड 10 पर चलता है। फ्लैगशिप फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ एक कर्व्ड 6.7 इंच फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 865 चिपसेट पर काम करता है और इसके साथ 12 जीबी LPDDR5 रैम जोड़ा गया है। दिलचस्प है कि मोटोरोला एज+ 3.5 मिलिमीटर हेडफोन जैक के साथ आता है।
Motorola Edge+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा एफ/1.8 अपर्चर और 0.8-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाले जबरदस्त 108-मेगापिक्सल सेंसर से लैस है। इसका प्राइमरी सेंसर 30fps पर 6K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। इसमें 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो एफ/2.2 अपर्चर और 117-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है और 3x ऑप्टिकल ज़ूम देता है। मोटोरोला ने टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) सेंसर भी दिया है। फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर और 0.9-माइक्रोन पिक्सल साइज़ वाला 25-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है।
मोटोरोला एज+ में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जिसे कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। कनेक्टिविटी में 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स (वाई-फाई 6), जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो शामिल हैं। फोन के अंदर एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी, एम्बियंट लाइट, सेंसर हब और बैरोमीटर सेसंर शामिल हैं। Motorola Edge+ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस आता है।