Motorola Edge अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले यह फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन से के बारे में कई जानकारियां मिली हैं, जिनमें रैम और सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं। खबर है कि मोटोरोला एज फोन 22 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसके साथ ही प्रीमियम Motorola Edge+ को भी पेश किया जाएगा। मोटोरोला एज+ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्तर का डिवाइस हो सकता है। कुछ समय पहले मोटोरोला एज+ फोन गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था, और अब बारी है मोटोरोला एज स्मार्टफोन की है। पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला एज+ फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है।
Geekbench की लेटेस्ट
लिस्टिंग के अनुसार, Motorola Edge स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 पर आधारित होगा। इसके अलावा यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है। पुरानी लीक में दावा किया गया था कि इसमें स्नैपड्रैगन 765 या फिर स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर दिया जाएगा। मोटोरोला एज फोन का सिंगल-कोर स्कोर 505 प्वाइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 1,410 प्वाइंट्स हैं।
याद दिला दें कि
Motorola Edge+ गीकबेंच की लिस्टिंग में 12 जीबी रैम और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का ज़िक्र था।
आपको बता दें कि Motorola का फ्लैगशिप लॉन्च इवेंट 22 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा, यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे शुरू होगा। माना जा रहा है कि मोटोरोला एज+ फोन 6.67 इंच के फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल्स) डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें होल-पंच डिज़ाइन मौजूद रहेगा। इसके अलावा खबर तो यह भी है कि इस फोन की बैटरी 5,170 एमएएच की होगी। वहीं, दूसरी तरफ मोटोरोला एज फोन में भी 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल्स) डिस्प्ले होगा। इस फोन में 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी और इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है।