Motorola Edge 60 Fusion को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। कंपनी इस सीरीज में अब कथित तौर पर इसका बेस मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है जो कि Motorola Edge 60 होगा। फोन के डिटेल्स ऑनलाइन सामने आना शुरू हो गए हैं। फोन को लेकर एक नया लीक सामने आया है जो इसके कई स्पेसिफकेशंस के बारे में अहम जानकारी देता है। फोन के कलर, डिजाइन और प्राइसिंग तक के डिटेल्स यहां सुझाए गए हैं। फोन में OIS सपोर्ट वाला Sony LYTIA सेंसर लगा होने की बात कही गई है। इसमें सुपर जूम फीचर भी मिलेगा। फोन में Dolby Atmos सपोर्ट मिलने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं अपकमिंग फोन के बारे में।
Motorola Edge 60 कंपनी का अपकमिंग फोन होगा जो कि जल्द ही सामने आ सकता है। इससे पहले इस फोन के बारे में कुछ डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। YTECHB की ओर से फोन के कुछ रेंडर
शेयर किए गए हैं जिसमें इस डिवाइस के कलर वेरिएंट्स, और डिजाइन का पता चलता है। फोन के डिजाइन में कुछ नोट करने लायक बदलाव यहां पर नजर नहीं आ रहा है। यह दो कलर वेरिएंट्स में दिखाया गया है जिसमें ब्लू और ग्रीन को शामिल किया गया है। दोनों ही वेरिएंट्स में वीगन लैदर फिनिश वाला बैक पैनल आने की संभावना है।
रियर पैनल को देखें तो पता चलता है इसमें ऊपर उठा हुआ स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें तीन कैमरा दिखाई दे रहे हैं। साथ में LED फ्लैश दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन में OIS सपोर्ट वाला Sony LYTIA सेंसर लगा है। इसमें सुपर जूम फीचर भी मिलेगा। फोन में Dolby Atmos सपोर्ट मिलने वाला है। इसके अलावा SIM ट्रे, USB Type-C, स्पीकर ग्रिल भी नजर आ रहा है। डिस्प्ले कर्व्ड है। इसके सेंटर में पंच होल कटआउट दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Motorola Edge 60 में IP रेटिंग मिलने वाली है जो कि डस्ट और वाटर रसिस्टेंस फोन को प्रदान करेगी। फोन की कीमत भी हालिया लीक्स में सामने आ चुकी है। इसके 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 380 यूरो (लगभग 35,000 रुपये) होगी। यह फोन Motorola Edge 50 का सक्सेसर होगा। फोन के बारे में जल्द ही अन्य लीक्स सामने आ सकते हैं जिसमें इसके मेन स्पेसिफिकेशंस का भी पता चल सकता है। हालांकि कंपनी ने फोन के लॉन्च के बारे में अधिकारिक रूप से अभी कोई घोषणा नहीं की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।