Motorola ने भारतीय बाजार में 23 मई को
Motorola Edge 40 को लॉन्च किया था और अब इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है। मोटोरोला के इस फोन में Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 144Hz OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग समेत कई फीचर्स से लैस है। यहां हम आपको मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Edge 40 की कीमत
कीमत की बात करें तो Motorola Edge 40 की कीमत 29,999 रुपये है। लॉन्च के बाद से यह फोन प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध था। खरीदार Edge 40 खरीदते हुए एक्सचेंज पर 2,000 हजार रुपये की छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर का ऑप्शन चुन सकते हैं। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन
Flipkart, Motorola India वेबसाइट और Reliance Digital पर उपलब्ध है। कलर ऑप्शन के लिए यह Eclipse Black, Nebula Green और Lunar Blue में उपलब्ध है। Flipkart पर Edge 40 को प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए एक एक्सकुलेसिव ऑफर था। इसमें एक स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन प्लान मिलता है, जिसमें एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट (9,500 रुपये) का ऑफर दिया गया है।
Motorola Edge 40 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Motorola Edge 40 में 6.55 इंच की P-OLED कर्व्ड एज डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ और रिफ्रेश रेट 144Hz है। प्रोसेसर की बात करें तो Edge 40 में Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो फोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। स्टोरेज के लिए फोन में 8GB RAM और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और IP68 रेटिंग दी गई है।