Motorola Edge 20 Fusion और Motorola Edge 20 स्मार्टफोन्स भारत में 17 अगस्त को लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्च से पहले इन दो फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन की कीमत 21,000 रुपये से शुरू होगी, जबकि मोटोरोला एज 20 की कीमत 30,000 रुपये से शुरू हो सकती है। मोटोरोला एज 20 सीरीज़ को यूरोपियन मार्केट में पिछले महीने लॉन्च किया गया था, जिसमें तीन मॉडल्स शामिल थे Motorola Edge 20, Motorola Edge 20 Pro और Motorola Edge 20 Lite। आगामी मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न फोन Motorola Edge 20 Lite का बदला हुआ वर्ज़न हो सकता है।
Motorola Edge 20 Fusion, Motorola Edge 20 price in India (expected)
टिप्सटर Debayan Roy (@Gadgetsdata) के
ट्वीट के मुताबिक,
Motorola Edge 20 Fusion फोन भारत में दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ दस्तक दे सकता है, जिसमें से एक 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज। 6 जीबी वेरिएंट को लेकर कहा गया है कि इसकी कीमत 21,499 रुपये हो सकती है और इसके 8 जीबी वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर
मोटोरोला एज 20 सिंगल 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के साथ दस्तक दे सकता है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये होगी। हालांकि, यहां यह ध्यान देने वाली बात यह है कि
Motorola ने फिलहाल इसकी भारतीय कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है।
हाल ही में Flipkart पेज के माध्यम से मोटोरोला एज 20 फ्यूज़न के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ था। इसके मुताबिक यह फोन 10 बिट एमोलेड डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हुए
Motorola Edge 20 Lite स्मार्टफोन से इसकी तुलना करें, तो यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस है।
Motorola Edge 20 Fusion में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और डेप्थ सेंसर मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ डिस्प्ले के बीचोबीच स्थित होगा। फ्लिपकार्ट पेज के मुताबिक, फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और यह बिजनेस-ग्रेड सिक्योरिटी के साथ आएगा। फ्यूज़न भारत में 13 5जी बैंड को सपोर्ट करेगा।