Motorola Defy (2021) स्मार्टफोन पिछले दिनों गूगल प्ले कॉन्सोल और गीकबेंच लिस्टिंग पर कोडनेम Motorola Athena के साथ लिस्ट हुआ था। तब रिपोर्ट में कहा गया था कि Motorola Athena फोन Motorola Defy के रूप में लॉन्च होगा। हालांकि, फिलहाल Motorola ने इस स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लॉन्च से पहले स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। स्पेसिफिकेशन के अलावा, फोन के डिज़ाइन और कीमत की जानकारी भी लीक कर दी गई है। लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होग, साथ ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
Mysmartprice की
रिपोर्ट में टिप्सटर सुधांशू का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि
Motorola Defy स्मार्टफोन 4 जीबी रैम 64 जीबी रैम के साथ दसत्क दे सकता है। वहीं, इस वेरिएंट की कीमत यूरोप में €269 (लगभग 26,900 रुपये) हो सकती है। रेंडर के जरिए सामने आई डिज़ाइन की बात करें, तो फोन के किनारों पर मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर वाटरड्रॉप-नॉच डिज़ाइन मौजूद है। फोन के बैक पर कैमरा मॉड्यूल के साथ एलईडी फ्लैश और फिंगलप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है जिसो मोटोरोला के लोगो का रूप दिया गया है। यह फोन ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है।
लीक स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, फोन में Android 10 के साथ आ सकता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 होगा। इसके साथ 60 हर्टज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद होगा।
फोन की स्टोरेज को लेकर जानकारी दी गई है कि यह 64 जीबी होगी। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।