लेनोवो का आने वाला मोटो एक्स4 स्मार्टफोन भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि भारत में 13 नवंबर को होने वाले एक
इवेंट में मोटो एक्स4 को पेश किया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने भई अब मोटो एक्स4 के लिए एक अलग
पेज बना दिया है। उम्मीद है कि 13 नवंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में आने वाले
Moto X4 के लिए कुछ लॉन्च ऑफर पेश किए जाएंगे।
इस एक्सक्लूसिव साझेदारी पर फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन के सीनियर डायरेक्टर अयप्पन राजगोपाल ने कहा, ''मोटो एक्स4 के एक्सक्लूसिव लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट की मोटोरोला के साथ साझेदारी नए आयाम को छूने के लिए तैयार है। मोटोरोला के स्मार्टफोन हमेशा कामयाब रहे हैं और हमारे तेजी से बढ़ते ग्राहकों के लिए डिज़ाइन और परफॉर्मेंस के तौर पर अपील करने वाले होते हैं।''
बता दें कि मोटो एक्स4 को सबसे पहले
आईएफए 2017 में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिए गए दो वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट- गूगल असिस्टेंट और अमेज़न एलेक्सा। इस हैंडसेट में एक मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है और होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो एक्स4 एंड्ऱॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। फोन सिंगल नैनो सिम स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है। हालांकि हमें उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने वाला वेरिएंट डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करेगा।
मोटो एक्स4 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (1080x1920पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला स्क्रीन है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है। ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू है। अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से फोन 3 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। स्टोरोज को 2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबेल बैटरी है।
इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मोटो एक्स4 को 23,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।