• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • मोटो एक्स फोर्स अब भारत में रिटेल स्टोर पर होगा उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

मोटो एक्स फोर्स अब भारत में रिटेल स्टोर पर होगा उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

मोटो एक्स फोर्स अब भारत में रिटेल स्टोर पर होगा उपलब्ध, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
विज्ञापन
मोटोरोला ने गुरुवार को ऐलान किया कि इसका हाल ही में लॉन्च स्मार्टफोन मोटो एक्स फोर्स अब भारत में 400 रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। मोटो एक्स फोर्स 'शैटरप्रूफ' स्क्रीन के साथ आता है। अभी तक यह स्मार्टफोन सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेज़न और स्नैपडील से ही खरीदा जा सकता था। फोन की कीमत 49,999 रुपये है।

मोटो का यह स्मार्टफोन नामी फिजिकल रिटेल स्टोर क्रोमा, हॉटस्पॉट, विजय सेल्स और पूर्विका पर मिलेगा। कुछ चुनिंदा बैंक के कार्ड पर मोटो एक्स फोर्स को 15 शहरों में फैले 400 रिटेल स्टोर से ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। मोटो एक्स फोर्स ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

भारत में मोटो एक्स फ़ोर्स का 32 जीबी वेरिएंट 49,999 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट 53,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4 साल की वारंटी के साथ आएगा।

गौरतलब है कि मोटोरोला ने पिछले साल अक्टूबर महीने के अंत में मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किए गए मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है।

मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच का क्यूएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिसप्ले है। कंपनी का दावा है कि यह 'शैटरशिल्ड' डिस्प्ले है जो एल्यूमीनियम रिजिड कोर, एमोलेड स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल से बना है। अगर हैंडसेट कंक्रीट के स्लैब पर भी गिर जाता है तो इसका स्क्रीन नहीं टूटेगा।

स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 3 जीबी का रैम मौजूद है। यह 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। दोनों ही वेरिएंट में 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद हैं। इसमें 3760 एमएएच की बैटरी है। इसके बारे में कहा गया है कि मिले-जुले इस्तेमाल पर यह 2 दिन तक चल जाएगी। इसके अलावा बैटरी क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें एफ/2.0 एपरचर वाला 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरा फेज़ डिटेक्ट ऑटो फोकस फ़ीचर के साथ आता है और इसके अलावा डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके साथ भी फ्लैश मौजूद है।

यह हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इस सिंगल सिम डिवाइस में 4जी एलटीई, 3जी, सीडीएमए, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Neo 7 SE के फुल स्पेसिफिकेशन लीक, मिलेंगे 24GB रैम, 7000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स!
  2. Samsung Galaxy A56 5G में होगी 5000mAh बैटरी! नए सर्टिफिकेशन में खुलासा
  3. क्‍या हमारी दुनिया से पहले भी पृथ्‍वी पर कोई दुनिया थी जो डूब गई? वैज्ञानिकों को मिला सबूत
  4. देश में व्हीकल्स की कुल सेल्स में EV की हिस्सेदारी बढ़कर 7 प्रतिशत से ज्यादा हुई
  5. HMD के ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च, लिस्टिंग में डिजाइन का खुलासा!
  6. Consistent ने नया सिक्योरिटी कैमरा 2MP Wi-Fi Smart Dual Light किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  7. Samsung Galaxy S25 मिलेगा Rs 7 हजार सस्ता, आ रहा 128GB वेरिएंट!
  8. Poco F7 Pro, और F7 Ultra भारत में नहीं होंगे लॉन्च! जानें वजह
  9. Sony ने PlayStation लिमिटिड एडिशन फिटनेस ट्रैकर किया लॉन्च, जानें फीचर्स
  10. एयरटेल ने नए कॉल्स और SMS टैरिफ प्लान में किए बदलाव, जानें नए प्राइस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »