Motorola जल्द ही Moto G86 को पेश करने वाला है। अफवाहों से पता चला है कि G86 के रेंडर, कलर ऑप्शन और कीमत का खुलासा हो गया है। अब एक नई लीक में टिपस्टर इवान ब्लास ने स्मार्टफोन के बारे में खुलासा कर दिया है। आइए Moto G86 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G86 Price (Expected)
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, Moto G86 के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोप में 330 यूरो (लगभग 31,731 रुपये) होगी। कलर ऑप्शन के मामले में यह फोन स्पेलबाउंड, पैनटोन क्रिसेंथेमम और पैनटोन गोसमर स्काई जैसे पैनटोन कलर ऑप्शन में आएगा।
Moto G86 5G Specifications (Expected)
टिपस्टर के
अनुसार, Moto G86 में 6.67 इंच की P-OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस है। फोन में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन से लैस होगा। साउंड सेटअप के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस-पावर्ड ड्यूल स्पीकर होंगे। इस फोन में मीडियाटेक 7300 चिपसेट मिलेगा।
फोन में 5,200mAh या 6,720mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद होगी। दोनों वर्जन 33W चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे। फोन में 5,200mAh वेरिएंट की मोटाई 7.87mm और वजन 185 ग्राम होगा, जबकि 6,720mAh मॉडल की मोटाई 8.65mm और वजन 198 ग्राम होगा। G86 एंड्रॉयड 15 ऑनबोर्ड के साथ आएगा और दो साल के ओएस अपग्रेड मिलेगा। फोन में 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। फोन में 8GB/12GB RAM और 12GB तक वर्चुअल RAM होगी और इसमें 128GB/256GB स्टोरेज आएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप के लिए
Moto G86 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा और ऑटोफोकस सपोर्ट वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। कनेक्टिविटी के लिए G86 में स्मार्ट कनेक्ट, 5G, ड्यूल सिम, वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.4 होगा। फोन में MIL-STD-810H रेटिंग वाली बॉडी के साथ धूल और पानी से बचाव के लिए IP68/69 रेटिंग होगी।